जिले में 154 नए कोरोना संक्रमित मिले,1312 लोगों के लिए सैंपल

जिले में संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकारी आदेशों के अनुसार मिनी लाकडाउन लगाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:35 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:35 PM (IST)
जिले में 154 नए कोरोना संक्रमित मिले,1312 लोगों के लिए सैंपल
जिले में 154 नए कोरोना संक्रमित मिले,1312 लोगों के लिए सैंपल

संवाद सहयोगी,मोगा

जिले में संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकारी आदेशों के अनुसार मिनी लाकडाउन लगाया गया है। इसके बावजूद भी संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नही ले रही। शनिवार को 154 नए संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। संक्रमित मरीजों में से 74 को लेवल टू आइसोलेशन वार्ड तथा 1473 को होम क्वारंटाइन किया गया है। उधर, शनिवार को जिले में 2518 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। लोगों के सहयोग के बिना संभव नही है लड़ाई

सिविल सर्जन डा.अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया कि शनिवार को 45 लोगों के स्वास्थ होने के साथ 154 नए संक्रमित पाए गए । अब तक जिले से 122545 लोगों के सैंपल लिए गए थे। जिनमें से 99019 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वही 630 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है। इसके अलावा शुक्रवार को अलग अलग स्थानों से 1312 लोगों के सैंपल लेकर फरीदकोट की लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं ।

बढ़ता जा रहा है संक्रमितों का आंकड़ा

सिविल सर्जन डाक्टर डा.अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया कि जिले में अब 1550 सक्रिय केस हैं। मरीजों को अलग अलग स्थानों पर सेहत सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों की भांति वीरवार को संक्रमण का ग्राफ सौ के आंकड़े से कम हुआ था। लेकिन शनिवार को फिर से डेढ़ सौ के आंकड़े को पार कर गया। उन्होंने बताया कि भले ही सेहत विभाग व पुलिस प्रशासन लोगों को जागरूक करने में लगा हुआ है। लेकिन संक्रमण के खिलाफ लड़ाई पर लोगों के सहयोग के बिना जीत नही पाई जा सकती है।

सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं लोग

डीएसपी सिटी की ओर से पूरी टीम के साथ मेन बाजार समेत अन्य इलाकों में दौरा किया गया। इस मौके नियमों को अनदेखा करने वाले कई लोगों के चालान काटने समेत कई को चेतावनी देकर छोड़ा गया। डीएसपी सिटी बरजिदर सिंह भुल्लर ने बताया कि जिले में मिनी लाकडाउन समेत शाम छह बजे से सुबह पांच बजे तक क‌र्फ्यू लगाया गया है। लेकिन फिर भी लोग सायं ढलते ही मनमर्जी करते हुए सड़कों पर सैर करने समेत गाडि़यों या दोपहिया वाहनों पर घूमते हुए सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं। ऐसे में लोगों की मनमर्जी हम सब पर भारी पड़ रही है। जिले में 2518 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जिला टीकाकरण अफसर डाक्टर अशोक सिगला ने बताया कि शनिवार को जिले में 2518 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। मोगा में 760,डरोली भाई में 520,ठठी भाई में 197,ढुडीके में 447,कोटइसेखां में 425, पत्तों हीर सिंह ब्लाक में 169 लोगों ने वैक्सीन लगवाइ। लोग दें सेहत विभाग को सहयोग

डाक्टर अशोक सिगला ने बताया कि जिले के वैक्सीनेशन अभियान में तेजी आ चुकी है। जिसको लेकर अस्पताल में लोगों की आमद बढ़ गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि संक्रमण से बचाव तहत वैक्सीनेशन लगवाने समेत सरकारी आदेशों का पालन भी करें।

chat bot
आपका साथी