राहत : जिले में कोरोना संक्रमण के 14 नए केस, 27 हुए डिस्चार्ज

जिले में शुक्रवार को कोरोना से किसी की मौत न होने की राहत के साथ आज किसी की जान नहीं गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:20 PM (IST)
राहत : जिले में कोरोना संक्रमण के 14 नए केस, 27 हुए डिस्चार्ज
राहत : जिले में कोरोना संक्रमण के 14 नए केस, 27 हुए डिस्चार्ज

संवाद सहयोगी, मोगा : जिले में शुक्रवार को कोरोना से किसी की मौत न होने की राहत के साथ ही 27 लोगों के डिस्चार्ज होने के साथ 14 नए संक्रमित पाए गए। जिनको होम क्वारंटाइन किया गया है। शुक्रवार को 27 लोगों के स्वास्थ होने के बाद अब तक 8107 लोग सेहतमंद हो चुके हैं। जबकि 165 एक्टिव केस रह गए हैं। शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों से 834 लोगों के सैंपल लेने के साथ ही 2640 ने वैक्सीन लगवाई है।

इस संबंध में सिविल सर्जन डा. अमरजीत कौर बाजवा ने बताया कि शुक्रवार को 14 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए, जिले में अब तक 158650 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 116567 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। इसके अलावा 144 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

मिलजुल कर दी जा सकती है संक्रमण को मात

सिविल सर्जन डाक्टर अमरजीत कौर बाजवा ने बताया कि दिन ब दिन संक्रमण का आंकड़ा कम हो रहा है। अगर हम संक्रमण से निजात पाना चाहते हैं तो लोगों को गाइडलाइन का पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर पहनें। हाथों को साबुन व सैनिटाइजर से अच्छी तरह साफ करते हैं। भीड़ वाली जगहों पर शारीरिक दूरी बनाकर रखें।

जिले में 2640 ने लगवाई वैक्सीन

डा. अशोक सिगला ने बताया कि शुक्रवार को मोगा में 618 ,ढुडीके में 532, कोटईसेखां में 462, ठठी भाई में 322, डरोली भाई में 355, पत्तो हीरा सिंह में 351 लोगों समेत 2640 ने वैक्सीनेशन करवाई है। जिले में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है ऐसे में लोग सेहत विभाग को सहयोग देते हुए वैक्सीन लगवाकर संक्रमण को मात दे।

chat bot
आपका साथी