जिले में कोरोना से एक की मौत, 123 नए संक्रमित मिले

। जिले में मंगलवार को कोरोना से एक संक्रमित की मौत होने के साथ 123 लोग पाजिटिव पाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:11 PM (IST)
जिले में कोरोना से एक की मौत, 123 नए संक्रमित मिले
जिले में कोरोना से एक की मौत, 123 नए संक्रमित मिले

राज कुमार राजू,मोगा

जिले में मंगलवार को कोरोना से एक संक्रमित की मौत होने के साथ 123 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 81 संक्रमितों को लेवल टू आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। वहीं, 1502 संक्रमितों को सेहत विभाग की ओर से होम क्वारंटाइन किया गया है।

जिले में आए दिन संक्रमित मरीजों के आंकड़ों को देखते हुए अन्य शहरों की भांति मोगा में भी कोरोना का ग्राफ बढ़ने लगा है। सेहत विभाग ने लोगों को वैक्सीन लगाने के प्रति जागरूक करते हुए वैक्सीनेशन अभियान में तेजी आई है। लेकिन पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं आ रही है।

सहायक सिविल सर्जन डाक्टर जसवंत सिंह ने बताया कि जिले मे अलग अलग सेहत केन्द्रों पर 124965 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से 99989 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है । जबकि 485 की रिपोर्ट पेंडिग है ।मंगलवार को लोगों के सेहतमंद होने के साथ 123 नए मामले नए पाए गए है। वही मंगलवार को 836 लोगों के सैंपल लेकर जहां जांच के लिए फरीदकोट की लैब में भेजे है ।मंगलवार को 158 संक्रमितों के ठीक होने के साथ अब जिल में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1586 पर पहुंच चुकी है । 3255 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जिला टीकाकरण अफसर डा.अशोक सिगला ने बताया कि मंगलवार को जिले में 3255 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है ,जिनमें कोटइसेखां में 850,ढुडीके में 628,ठठी भाई में483,मोगा मे 463,पत्तों हीरा सिंह में 439,डरोली भाई में 392 समेत 3255 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। जिसमें 47 लेबर कर्मी भी शामिल है। कहीं संक्रमित न दे जाए संक्रमण

डाक्टर नैंसी गोयल ने बताया कि सेहत विभाग व पुलिस प्रशासन के प्रयास से जिले में संक्रमण का ग्राफ कम होता नजर नही आ रहा है। संक्रमण के फैलाव हो देखते हुए हमारा खुद का फर्ज बनता है कि हम जिला पुलिस प्रशासन व सेहत विभाग को सहयोग देने के तहत कोरोना टेस्ट करवाने के साथ वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के दौरान शारीरिक दूरी व अन्य हिदायतों का पालन करें ताकि कोई संक्रमित हमें संक्रमण न दे जाए ।

chat bot
आपका साथी