चूरापोस्त और अवैध शराब के साथ 12 तस्कर गिरफ्तार

। जिला पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए अलग-अलग स्थानों से प्रतिबंधित गोलियों और भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 12 लोगों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:28 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:28 PM (IST)
चूरापोस्त और अवैध शराब  के साथ 12 तस्कर गिरफ्तार
चूरापोस्त और अवैध शराब के साथ 12 तस्कर गिरफ्तार

संवाद सहयोगी,मोगा

जिला पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए अलग-अलग स्थानों से प्रतिबंधित गोलियों और भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 12 लोगों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

थाना मैहना में तैनात सहायक थानेदार नायब सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव मैहना में गश्त करते हुए 11 किलो 300 ग्राम चूरापोस्त के साथ बसंत सिंह निवासी गांव लोपों को गिरफ्तार किया। थाना बधनी कलां में तैनात सहायक थानेदार गुरदेव सिंह ने बताया कि उन्होंने बधनी कलां में गश्त करते हुए 300 प्रतिबंधित गोलियों के साथ जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा निवासी राऊके कलां रोड बधानी कलां को काबू किया। इसी तरह, थाना कोट ईसेखां में तैनात सहायक थानेदार निर्मल सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव महल के पास 350 प्रतिबंधित गोलियों के साथ इंदरजीत सिंह उर्फ लब्बा निवासी सुंदर नगर कोटईसेखां को गिरफ्तार किया। थाना सिटी वन में शिकायत दर्ज करते हुए एंटी ड्रग सेल में तैनात सहायक थानेदार हरजिदर सिंह ने बताया कि उन्होंने दोसांझ रोड पर गश्त करते हुए 390 प्रतिबंधित गोलियों समेत साहिल कुमार निवासी बेदी नगर को गिरफ्तार है।

उधर, थाना अजीत वाल में तैनात सहायक थानेदार बलविदर सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव कोकरी कलां में एक घर में छापेमारी की जहां से चालू भट्ठी ,डेढ़ सौ लीटर लाहन व पांच बोतल अवैध शराब बरामद करके जगरूप सिंह उर्फ रूपा निवासी कोकरी कलां को गिरफ्तार किया गया। थाना बाघापुराना में तैनात सहायक थानेदार गुरमेज सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव लंगेआना नवां में गश्त करते हुए 11 बोतल अवैध शराब समेत बाबू सिंह निवासी लंगेआना नवां को गिरफ्तार किया। थाना निहाल सिंह वाला में तैनात हवलदार राजा सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव जवाहर सिंह वाला में गश्त करते हुए एक घर में छापेमारी की जहां से 40 लीटर लाहन समेत सुखदर्शन सिंह उर्फ सुक्खा निवासी पत्तो हीरा सिंह को गिरफ्तार किया। थाना कोट ईसे खां में तैनात सहायक थानेदार दर्शन सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव मनावां में गश्त करते हुए नौ बोतल अवैध शराब समेत बलजीत सिंह उर्फ बल्लू निवासी सुंदर नगर को गिरफ्तार किया है।

इसी हर, थाना धर्मकोट में तैनात सहायक थानेदार सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने गांव भोएपुर में गश्त करते हुए सवा 20 बोतल अवैध शराब समेत सुखा सिंह निवासी रेडवां को गिरफ्तार किया है। थाना सिटी साउथ में तैनात सहायक थानेदार जसविदर सिंह ने बताया कि उन्होंने लाल सिंह रोड पर गश्त करते हुए 35 बोतल अवैध शराब समेत कमलजीत कौर निवासी लाल सिंह रोड मोगा को गिरफ्तार किया।

इनोवा से 600 बोतल अवैध शराब जब्त

इसी तरह, थाना सिटी साउथ में ही तैनात सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्होंने बुकनवाला रोड पर गश्त के दौरान 24 बोतल अवैध शराब समेत चमकौर सिंह उर्फ कोरा निवासी लौहरिया वाला मोहल्ला को गिरफ्तार किया। थाना सिटी वन में तैनात सहायक थानेदार तरसेम सिंह ने ने बताया कि उन्होंने दोसांझ रोड पर गश्त करते हुए इनोवा पीबी 04-5626 की तलाशी लेने के उपरांत 600 बोतल अवैध शराब बरामद करते हुए गाड़ी में सवार निर्भय सिंह निवासी मुबारकपुर थाना कोट ईसे खां को गिरफ्तार किया है।

chat bot
आपका साथी