जिले में कोरोना से एक की मौत, 119 नए संक्रमित मिले

जिले में सोमवार को कोरोना से एक संक्रमित की मौत हो गई जबकि 119 नए संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:14 PM (IST)
जिले में कोरोना से एक की मौत, 119 नए संक्रमित मिले
जिले में कोरोना से एक की मौत, 119 नए संक्रमित मिले

संवाद सहयोगी,मोगा

जिले में सोमवार को कोरोना से एक संक्रमित की मौत हो गई, जबकि 119 नए संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। इनमें 63 पुरुष, 49 महिलाएं तथा सात किशोर शामिल हैं। नए संक्रमितों में से 81 को लेवल टू आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। वहीं, कुल 1538 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है।

सहायक सिविल सर्जन डाक्टर जसवंत सिंह ने बताया कि सोमवार को 37 लोगों के स्वास्थ होने के साथ 119 नए संक्रमित पाए गए ।अब तक पूरे जिले से 124156 लोगों के सैंपल लिए गए थे। जिनमें से 99689 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 425 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है । इसके अलावा सोमवार को अलग अलग स्थानों पर 873 लोगों के सैंपल लेकर फरीदकोट की लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं।

लगातार बढ़ रहे हैं एक्टिव केस

सहायक सिविल सर्जन डाक्टर जसवंत सिंह ने बताया सेहत विभाग व पुलिस प्रशासन के प्रयासों के बावजूद जिले में एक्टिव केसों की गिनती लगातार बढ़ रही है। सोमवार को मिले संक्रमितों के बाद 1622 एक्टिव केस हो गए हैं। संक्रमित मरीजों को अलग अलग स्थानों पर सेहत सेवाएं प्रदान करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि भले ही सेहत विभाग व पुलिस प्रशासन लोगों को जागरूक करने में लगा हुआ है। लेकिन फिर भी संक्रमण बढ़ता जा रहा है। अगर समय रहते लोग जागरूक नहीं हुए तो गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे।

1441 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जिला टीकाकरण अफसर डाक्टर अशोक सिगला ने बताया कि सोमवार को जिले में 1441 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। पत्तों हीरा सिंह ब्लाक में 470, डरोली भाई में 240,कोटइसेखां में 90 ढुडीके में 160,मोगा में 450 ठठी भाई में 31 लोगों ने वैक्सीन लगवाकर अपनी तथा परिवार की जिंदगी सुरक्षित की। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज मंगलवार व शुक्रवार को लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सोमवार को विभिन्न निर्माण कार्य में लगे 62 मजदूरों को पहले दिन वैक्सीन लगाई गई। पंजाब में चौथे नंबर पर मोगा में मजदूरों को वैक्सीन लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी