नौ परीक्षा केंद्रों पर होगी सप्लीमेंट्री परीक्षाएं

संवाद सहयोगी मोगा पंजाब राज्य स्कूल बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 2

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 08:30 AM (IST)
नौ परीक्षा केंद्रों पर होगी सप्लीमेंट्री परीक्षाएं
नौ परीक्षा केंद्रों पर होगी सप्लीमेंट्री परीक्षाएं

संवाद सहयोगी, मोगा

पंजाब राज्य स्कूल बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 26 अक्टूबर से 17 नवंबर तक सुबह 11 बजे से सवा दो बजे तक होगी। इसके लिए जिले में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह जानकारी डीसी संदीप हंस ने दी है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए जवाहर सिंह वाला स्थित आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धर्मकोट में गवर्नमेंट ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निहाल सिंह वाला में कमला नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बाघापुराना में गवर्नमेंट माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोगा-1 गवर्नमेंट ग‌र्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल, मोगा 2 आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बाघापुराना-5 राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, धर्मकोट-6 सीनियर सेकेंडरी स्कूल और भीम नगर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोगा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। डीसी ने कहा कि इन परीक्षा केंद्रों पर अनुशासन बनाए रखने के लिए धारा-144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं।

chat bot
आपका साथी