आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी के 10 टीचरों ने ली स्किल साइंस की ट्रेनिग

आइएसएफ. कालेज आफ फार्मेसी के 10 टीचरों ने स्किल साइंस की ट्रेनिग हासिल की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 03:54 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 03:54 PM (IST)
आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी के 10 
टीचरों ने ली स्किल साइंस की ट्रेनिग
आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी के 10 टीचरों ने ली स्किल साइंस की ट्रेनिग

संवाद सहयोगी,मोगा

आइएसएफ. कालेज आफ फार्मेसी के 10 टीचरों ने स्किल साइंस की ट्रेनिग हासिल की। डायरेक्टर डा.जीडी गुप्ता ने बताया कि कालेज को स्किल साइंस, क्वालिटी कंट्रोल केमिस्ट, क्वलिटी कंट्रोल इक्विपमेंट वेलीडेशन, साइंटिफिक मेडिकल राइटर, स्टैबिलिटी स्पेशलिस्ट, वेलीडेशन सुपरवाइजर इन पांच कोर्सों की ट्रेनिग के लिए डीबीटी की ओर से ग्रांट प्राप्त हुई है।

उन्होंने बताया कि ये कोर्स पंजाब स्टेट कौंसिल फार साइंस एंड टेक्नोलोजी चंडीगढ़ द्वारा चलाए जाएंगे। इन कोर्सों को चलाने के लिए संस्था के 10 शिक्षकों को लाइफ साइंस स्किल सेक्टर डेवलपमेंट कौसिल द्वारा ट्रेनिग दी गई है। ट्रेनिग हासिल करने वाले शिक्षकगण डा. पूजा चावला, डा. विक्रमदीप मोंगा, डा. विवेक असाठी, डा. संत कुमार वर्मा, डा. सिद्धार्थ मेहन, डा. शमशेर सिंह, डा. सुनील गुप्ता, डा. प्रतीक चौहान, डा. अलोक शर्मा एवं डा. विनीत राय शामिल हैं। स्किल साइंस कोर्स का संचालन डा. दीपइन्द्र कौर बख्शी ज्वाइंट डायरेक्टर पंजाब स्टेट कौंसिल फार साइंस एंड टेक्नोलोजी की देखरेख में किया जाएगा एवं प्रत्येक कोर्स में 20 विद्यार्थियों को टेस्ट द्वारा एडमिशन दी जाएगी। ये कोर्स तीन माह में पूरा किया जाएगा व प्रत्येक विद्यार्थी को प्रति माह पांच हजार रुपए की स्कालरशिप दी जाएगी। इसमें बीएससी, डी फार्म, एम फार्म आदि के विद्यार्थी एडमिशन ले सकेंगे। टेस्ट व योग्यता पंजाब सरकार द्वारा जल्द घोषित की जाएगी। इन कोर्सो के तहत मेरिट बेस पर एडमिशन होगी। संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी. जनेश गर्ग, डा. मुस्कान गर्ग, डायरेक्टर डा.जीडी गुप्ता, वाइस प्रिसीपल डा. आरके नारंग ने ट्रेनिग हासिल करने वाले शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग ने कहा कि इस कोर्स को चलाने के लिए समस्त सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

chat bot
आपका साथी