जिले में 106 मिले नए संक्रमित,1472 के लिए सैंपल

जिले में पूर्व की भांति शनिवार को फिर से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 106 पर पहुंच गया । अब एक्टिव केस की संख्या 1007 हो गई है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 10:42 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 10:42 PM (IST)
जिले में 106 मिले नए संक्रमित,1472 के लिए सैंपल
जिले में 106 मिले नए संक्रमित,1472 के लिए सैंपल

संस, मोगा

जिले में पूर्व की भांति शनिवार को फिर से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 106 पर पहुंच गया । अब एक्टिव केस की संख्या 1007 हो गई है। हालांकि 24 घंटे में 25 संक्रमित ठीक होने के बाद घरों को रवाना हुए है। शनिवार को अलग अलग स्थानों से 1472 लोगों के सैंपल लेने के बाद जांच के लिए भेजे गए है। जबकि 839 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 1007

सिविल सर्जन डा. अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया कि जिले में शनिवार को किसी संक्रमित की मौत न होने की बात सुखद होने के साथ ही 106 नए संक्रमित पाए गए है जो जिला वासियों की अनदेखी की मिसाल है। अब तक जिले मे अलग अलग सेहत केन्द्रों पर 134376 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं,जिनमें से 110896 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के अलावा 458 लोगों की रिपोर्ट पेंडिग है। ानिवार को 25 लोगों के सेहतमंद हुए है। अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1007 पहुंच गई है।

कहां कितने संक्रमित

बता दे कि जिले में संक्रमण पर काबू पाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। अब सिविल अस्पताल में 12, मोगा मेडीसिटी में 13, मित्तल हास्पिटल में दो, गर्ग हास्पिटल में 15, हरंबस नर्सिंग होम में तीन, राजीव हास्पिटल में सात, शाम नर्सिंग होम में पाचं, आस्था हास्पिटल में आठ, गर्ग नर्सिंग होम में तीन, गोमती थापर अस्पताल में तीन, सुरेश नर्सिंग होम में चार, सिद्धू हास्पिटल में आठ, जगदंबा हास्पिटल में एक तथा औलख नर्सिंग होम में पांच संक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं लेवल टू में चार तथा 239 लोग आक्सीजन पर रखने के साथ 93 लोग दूसरे जिलों के हैं। जिनको निजी अस्पतालों में उपचार दिया जा रहा है। जिले में 839 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

डा.अशोक सिगला ने बताया कि शनिवार को सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए वैक्सीनेशन विग के अंदर मोगा में 303, डरोली भाई में 134, ढुडीके में 90, पत्तो हीरा सिंह में 100, ठठी भाई में 32, कोटइसेखां में 30, बाघापुराना में 100 , बीडीपीओ ब्लाक कोटइसेखां में 50 लोगों समेत 839 ने वैक्सीन लगवाई है । उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से आई वैक्सीन को विभिन्न स्थानों पर लगाया जा रहा है लोगों को संयम रखते हुए सरकारी आदेशों का पालन तथा खुद को सुरक्षित रखने तहत वैक्सीन लगवानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी