यूथ अकाली दल ने बेरोजगारी और बिजली के मुद्दे पर सरकार को घेरा

यूथ अकाली दल ने मानसा में यूथ मंगदा जवाब रैली कर कैप्टन सरकार से जवाब मांगा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 09:50 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 09:50 PM (IST)
यूथ अकाली दल ने बेरोजगारी और बिजली के मुद्दे पर सरकार को घेरा
यूथ अकाली दल ने बेरोजगारी और बिजली के मुद्दे पर सरकार को घेरा

संसू मानसा : यूथ अकाली दल ने मानसा में 'यूथ मंगदा जवाब' रैली कर कैप्टन सरकार व पंजाब को ठगने का आरोप लगाया और नौकरियां देने के नाम पर नौजवानों व पंजाबियों से सरकार से इसका जवाब मांगने की बात कही है।

मानसा में यूथ अकाली दल की रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष परमबंस सिंह बंटी रोमाणा ने कहा कि पंजाब को कैप्टन सरकार ने खोखला करके रख दिया है और पजाबियों के साथ बड़े-बड़े वादे करके उनके साथ ठगी मारी है। इस रैली में बड़ी गिनती में नौजवान पहुंचे और पंजाब सरकार के विरोध में नारेबाजी की। यूथ अकाली दल ने विधानसभा चुनावों में राज्य में 100 सीटें जीतने का दावा किया है। पंजाब की कैप्टन सरकार को कोसते बंटी रोमाणा ने कहा कि इस सरकार से नौजवानों को अपना 55 महीनों का बेरोजगारी भत्ता, नौकरियों का हिसाब मांगना बनता है। रोमाणा ने कहा कि पंजाब के यही थर्मल प्लांटों से अकाली दल राज्य के लोगों को सस्ती बिजली देता रहा है लेकिन कैप्टन अमरिदर सिंह की सरकार ने बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर महंगी बिजली देकर राज्य के लोगों पर बोझ डाला। यूथ अकाली दल राज्य के हर विधानसभा हलके में यह यूथ मांगता जवाब रैलियां करके कैप्टन सरकार से इसका जवाब मांगेंगा। उन्होंने कहा कि भगवंत मान ने किसान विरोधी कानूनों के लिए सबसे पहले कमेटी में शामिल होकर हस्ताक्षर किए हैं और अब पंजाबियों को गुमराह कर रहा है। इस दौरान सरदूलगढ़ के विधायक दिलराज सिंह भूंदड़, हलका इंचार्ज जगदीप सिंह नकई, डा. निशान सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रेम अरोड़ा, जगप्रीत सिंह, अवतार सिंह राड़ा, गुरमीत पीता, गोल्डी गांधी, जगप्रीत सिंह जग, सिमरजीत कौर सिम्मी आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी