कर्ज माफी को लेकर लगाया धरना चौथे दिन भी जारी

किसान यूनियन द्वारा जिला कचहरी में लगाया धरना चौथे दिन में दाखिल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 05:02 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:02 PM (IST)
कर्ज माफी को लेकर लगाया धरना चौथे दिन भी जारी
कर्ज माफी को लेकर लगाया धरना चौथे दिन भी जारी

जासं, मानसा : निजी फाइनांस कंपनियों के कर्ज जाल में फंसी महिलाओं के कर्ज माफी को लेकर सीपीआइ एमएल लिबरेशन, मजदूर मुक्ति मोर्चा व पंजाब किसान यूनियन द्वारा जिला कचहरी में लगाया धरना चौथे दिन में दाखिल हो गया। इस मौके पर लगाए धरने की अगुआई कर रही महिलाएं नेत्रियों कृष्णा कौर, राज रानी, महिदर कौर, गुरमीत कौर व नरिदर कौर ने कहा कि सरकार बडे़-बडे़ घरानों के कर्ज माफ कर रही है जबकि गरीब महिलाओं से निजी कंपनिया धक्केशाही से कर्ज की किस्त वसूल कर रही हैं। उन्होंने मांग की है कि महिलाओं का कर्ज माफ किया जाए, रोजगार चलाने के लिए एक लाख रुपये तक लिमिट बनाकर कर्ज दिया जाए, बिजली बिल माफ किए जाए के अलावा अन्य मांग को पूरा किया जाए।

इस अवसर पर मजदूर मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव कामरेड गुरसेवक मान, प्रदीप गुरु, सुखपाल कौर, जसविदर कौर, सुखजीत कौर, चरनजीत कौर ने भी धरने को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ रोष जताया।

chat bot
आपका साथी