कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, दोहता घायल

शुक्रवार सुबह रिफाइनरी रोड पर गांव तरखानवाला के पास एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 09:43 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:43 PM (IST)
कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, दोहता घायल
कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, दोहता घायल

संवाद सूत्र, रामां मंडी: शुक्रवार सुबह रिफाइनरी रोड पर गांव तरखानवाला के पास एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल चालक गुरप्रीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसके पीछे बैठी उसकी नानी गोगा कौर पत्नी दर्शन सिंह निवासी तरखानवाला की मौके पर ही मौत हो गई। घायल को सहारा क्लब रामा की एम्बुलेंस में सिविल अस्पताल तलवंडी साबो ले जाया गया। घटना के बाद आरोपित कार चालक की गिरफ्तारी के लिए गांव निवासियों ने धरना लगा दिया। मौके पर पहुंचे रिफाइनरी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर गुरजंट सिंह व रामा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमजीत कुमार और उप पुलिस कप्तान तलवंडी साबो जसमीत सिंह ने कार्रवाई का आश्वसन देकर धरना उठवाया।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को बताया कि मृतक महिला गोगा कौर का पति बीमार रहता है। घर में कमाने वाला कोई नहीं है। इसलिए उन्होंने अपने दोहते गुरप्रीत सिंह को अपने पास रखा है जो राजमिस्त्री है। मृतक महिला के रिश्तेदार गुलाब सिंह ने बताया की उसकी चाची गोगा कौर अपने दोहते गुरप्रीत के साथ मोटरसाइकिल पर दवा लेने के लिए तलवंडी साबो जा रही थी कि गांव से बाहर निकलते ही रिफाइनरी रोड पर चढ़ते ही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे गोगा कौर की मौके पर ही मौत हो गई तथा गुरप्रीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सरपंच अमरीक सिंह तथा गांव वासियों ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की। झपटमारी के आरोपित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला मौड़ मंडी के गांव माड़ी में झपटमारी के मामले में नामजद व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर पहुंची थाना तलवंडी साबो पुलिस पर आरोपित के स्वजनों ने जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ दी। हमले में घायल हुए पुलिस कर्मी के बयान पर थाना मौड़ पुलिस ने झपटमारी के आरोपित सहित कुल 11 लोगों पर केस दर्ज किया है, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर बाकी आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी