मानसा में गीत मुकाबले के विजेताओं को किया सम्मानित

भारत विकास परिषद मानसा द्वारा एकल गीत मुकाबले करवाए गए। इसमें अव्वल आने वाले विद्यार्थियों व उनके गाइड अध्यापकों को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 10:18 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 10:18 PM (IST)
मानसा में गीत मुकाबले के विजेताओं को किया सम्मानित
मानसा में गीत मुकाबले के विजेताओं को किया सम्मानित

संसू, मानसा : भारत विकास परिषद मानसा द्वारा एकल गीत मुकाबले करवाए गए। इसमें अव्वल आने वाले विद्यार्थियों व उनके गाइड अध्यापकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परिषद प्रधान एसपी जिदल, उपप्रधान व प्रोजेक्ट चेयरमैन डा. विनोद मितल ने परिषद द्वारा किए जा रहे समाज भलाई के कामों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुकाबले में विजेता विद्यार्थी स्टेट स्तरीय मुकाबले में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि इस मुकाबले में विद्यार्थी साहिल कुमार, इच्छा मितल व तनुप्रिया व उनके गाइड अध्यापकों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य विद्यार्थियों को भी इस तरह के मुकाबलों में हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर परिषद सचिव अमृतपाल गोयल, खजांची विकास दानेवालिया, रिकू मित्तल, रमेश मितल, अर्शी आदि मौजूद थे। सेवा भारती ने रामपुरा फूल में खोला कंप्यूटर सेंटर

सेवा भारती रामपुरा फूल की तरफ से कार्यालय सेवा धाम में कंप्यूटर सेंटर शुरू किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष राकेश सिगला ने बताया कि सेवा भारती द्वारा लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई केंद्र, बाल संस्कार केंद्र तथा प्रत्येक वर्ष गर्मी के सीजन में स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए ठंडे पानी की सेवा जैसे प्रोजेक्ट पहले से ही चल रहे हैं। इसके अलावा बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा मुहैया करवाने के उद्देश्य से कंप्यूटर सेंटर की भी शुरुआत कर दी गई है। इस दौरान संस्था द्वारा एक जरूरतमंद बच्ची को सिलाई मशीन भी भेंट की गई। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन राजीव गर्ग, सचिव एडवोकेट तरुण गर्ग, सुरेंद्र गर्ग, प्रीतम सिंह आर्टिस्ट, मक्खन बल्लो तथा रमेश गोयल भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी