मानसा का वार्ड नंबर पांच कंटेनमेंट जोन घोषित

वार्ड नंबर पांच बस स्टैंड के नजदीक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 09:41 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 09:41 PM (IST)
मानसा का वार्ड नंबर पांच कंटेनमेंट जोन घोषित
मानसा का वार्ड नंबर पांच कंटेनमेंट जोन घोषित

संसू, मानसा: एडीसी सुखप्रीत सिंह सिद्धू ने आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत वार्ड नंबर पांच बस स्टैंड के नजदीक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है, जबकि इसके आसपास को बफर जोन बनाया गया है। इसको लागू करवाने के लिए चार सदस्यीय रेपिड रिस्पोंस टीम का गठन भी किया गया है।

उधर, बठिंडा जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है। बुधवार को फिर 23 लोगों की मौत हो गई, जिस के बाद कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 743 पहुंच गया है। वहीं 658 नए मरीज मिले हैं, जबकि 471 लोग कोरोना से ठीक हुए। वहीं गांवों में बढ़ रहे कोरोना के केसों में मद्दनेजर सेहत विभाग 100 फीसद टेस्ट मुहिम चलाएगा। इसके लिए विभिन्न विभागों की भी मदद ली जाएगी। जिले में अब तक 2,85,204 लोगों के कोरोना के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 36187 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है तो 28257 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि इस समय जिले में 6739 केस एक्टिव हैं। इसमें से 6029 मरीज होम आइसोलेट हैं। जबकि 649 मरीज ऐसे हैं, जिनके साथ अभी तक संपर्क नहीं हो पाया।

24 घंटे में 1151 लोगों का टीकाकरण: जिले में बीते 24 घंटे में 1151 लोगों की वैक्सीनेशन हुई। अब तक 1,34,994 लोगों के कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। इसके तहत 12544 हेल्थ वर्करों व 26408 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगने के अलावा 18 से 44 साल के रजिस्टर्ड 7167 निर्माण कर्मियों, 45 से 59 साल के 34487 व 60 साल से अधिक उम्र के 27123 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। सरकारी इंस्टीच्यूट्स में 5060 हेल्थ वर्करों को पहली व 2366 को दूसरी, 22511 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली व 4857 को दूसरी, 18 से 44 साल तक के 7170 व्यक्तियों को पहली डोज, 45 से 59 साल तक के 30218 को पहली व 8287 को दूसरी और 60 साल से अधिक के 22920 को पहली व 5779 को दूसरी डोज लग चुकी है।

4056 लोगों के लिए सैंपल: कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए सेहत विभाग के सहयोग से विभिन्न टीमों द्वारा जिले में लगाए गए कैंपों के दौरान 4056 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें 1148 सैंपल पुलिस नाकों, 387 सरकारी दफ्तरों में आने वाले लोगों, 195 सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों, 1394 सैंपल सेहत विभाग व 932 सैंपल प्राइवेट अस्पतालों द्वारा लिए गए। इसी प्रकार जिले के सरकारी अस्पतालों व सेहत केंद्रों में लगाए गए विभिन्न कैंपों के दौरान 97 व्यक्तियों व 18 से 44 वर्ग के 1054 निर्माण कर्मियों के वैक्सीनेशन की गई। गांवों कैंप लगाकर किए टेस्ट, आठ लोग मिले पाजिटिव गांवों में कोरोना का प्रभाव कम करने के लिए रोजाना सैंपलिग कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके तहत जिले के 318 गांवों में कोरोना टेस्टिग का काम 16 जून तक पूरा करने का दावा किया जा रहा है। गांव मानक खाना के सरकारी प्राइमरी स्कूल में लगाए गए कैंप के दौरान 130 सैंपल लिए गए, जिसमें से तीन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। वहीं गांव आदमपुरा में 82 में से दो लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई तो गांव भाईरूपा में सभी 37 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसी प्रकार गांव गिलकलां में 100 सैंपल लिए गए, जिनमें तीन की रिपोर्ट पाजिटिव आई। डीडीपीओ नीरू गर्ग ने बताया कि बुधवार को संगत ब्लाक के गांव सेखू, गोनियाना के गांव बरकंदी, बठिडा के गांव भागू, भगता भाईका के गांव आदमपुरा, फूल के गांव भाईरूपा खुर्द, मौड़ के गांव मानकखाना, तलवंडी साबो के गांव बंगी निहाल सिंह वाला, नथाना के गांव भुच्चो कलां व रामपुरा के गांव गिलकलां में कैंप लगाए गए।

chat bot
आपका साथी