वोट के अधिकार प्रति जागरूक किया

स्कूल शेखपुरा के विद्यार्थियों को वोट के अधिकार प्रति जागरूक करने के लिए समागम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 03:49 AM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 03:49 AM (IST)
वोट के अधिकार प्रति जागरूक किया
वोट के अधिकार प्रति जागरूक किया

संसू, तलवंडी साबो: चुनाव कमीशन की हिदायतों के अनुसार नोडल अफसर अमनप्रीत सिंह की अगुआई में प्रिसिपल भीमसेन के सहयोग से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेखपुरा के विद्यार्थियों को वोट के अधिकार प्रति जागरूक करने के लिए समागम करवाया गया।

इस दौरान अमनप्रीत सिंह ने बताया कि जिनकी आयु एक जनवरी 2022 को 18 साल की हो जाएगी, वे अपनी वोट बनवा सकते हैं। इसके अलावा स्कूल में रिले दौड़, पेटिग, चार्ट मेकिग के मुकाबले भी करवाए गए। इस मौके पर दर्शन सिंह, बिशन कुमार, मास्टर बीर सिंह, अमनदीप सिंह, रघवीर सिंह, गगनदीप सिंह, दीपक मित्तल, केवल सिंह, बुधराम, जसविदर सिंह, परमजीत कौर आदि उपस्थित थे। खेलों में अव्वल आने वाले बच्चे सम्मानित सर्वहितकारी विद्या मंदिर में शिशू वाटिका स्कूल के बच्चों के खेल मुकाबले करवाए गए। उद्घाटन स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान सतीश कुमार, मैनेजर अमृत लाल व स्कूल प्रिसिपल डा. गगनदीप पराशर ने किया। इस एथलेटिक मीट में जलेबी दौड़, टमाटर दौड़, रस्सा कसी, सिक्का तलाश करना जैसे खेल मुकाबले करवाए गए। शारीरिक शिक्षा के अध्यापक गुरदीप सिंह व अमनदीप कौर की देखरेख के करवाए गए खेल मुकाबले में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। स्कूल प्रिसिपल डा.गगनदीप पराशर ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम अंग हैं। इसलिए हर बच्चे को खेलों में हिस्सा लेना चाहिए। इससे शारीरक व मानसिक तौर पर मजबूती मिलती है। हाईवे पर स्कूल वैन खड़ीं कर किया प्रदर्शन रामपुरा फूल में फेडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल्ज एंड एसोसिएशन पंजाब के आह्वान पर राज्य भर के प्राइवेट स्कूलों व कालेजों द्वारा शिक्षा बचाओ, पंजाब बचाओ अभियान के तहत किए गए रोष प्रदर्शन में दून सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल कराड़वाला ने भी हिस्सा लिया। इसके तहत स्कूल के वैन चालकों द्वारा बठिडा-बरनाला नेशनल हाईवे पर अपने स्कूल वाहन खड़े कर शांतमय तरीके से रोष प्रदर्शन किया गया।

chat bot
आपका साथी