मानसा के कई गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

मानसा के कई गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:40 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 09:40 PM (IST)
मानसा के कई गांव कंटेनमेंट जोन घोषित
मानसा के कई गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

संस, मानसा: कोरोना के बढ़ रहे प्रभाव को रोकने के उद्देश्य से एडीसी सुखप्रीत सिंह सिद्धू ने आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए ब्लाक ख्याला कलां के गांव मलकपुर ख्याला, ख्याला कलां व बुर्ज राठी को कंटेनमैंट जोन घोषित किया है, जबकि उक्त क्षेत्र के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया।

उन्होंने कहा कि इसको लागू करवाने के लिए चार सदस्यीय रेपिड रिस्पोंस टीम का गठन किया गया है, जिसमें डीएसपी गुरमीत सिंह बराड़, एसएमओ डा. हरदीप शर्मा, एसएचओ सदर, इंस्पेक्टर संदीप सिंह व नायब तहसीलदार बलविदर सिंह को शामिल किया गया है। उक्त टीम कंटेनमेंट जोन में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। वही गांव नंगल कलां को माइक्रो कंटेनमेंट जोन के स्थान पर कंटनेमेंट जोन घोषित किया गया। यहां पर एसएमओ डा. रुबी के स्थान पर एसएमओ डा. हरदीप शर्मा ड्यूटी निभाएंगें। इसके अलावा रायल सिटी आइटीआइ रोड बुढलाडा को माइक्रो कंटनेमेंट जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र की चार सदस्यीय रेपिड रिस्पोंस टीम में डीएसपी बुढलाडा प्रभजोत कौर, एसएमओ डा. गुरचेतन सिंह, एसएचओ सुरजन सिंह व नायब तहसीलदार रमन कुमार को शामिल किया गया है।

उधर, पार्षद दलवीर वाली गली बाल भवन के सामने कोविड के छह मरीज पाए जाने के बाद उक्त एरिया को माइक्रो कंटनेमेंट जोन घोषित किया गया था, अब इस एरिया की सौ प्रतिशत सैपलिग हो चुकी है। पांच दिन से कोई नया केस सामने न आने पर उक्त एरिया को कंटनेमेंट जोन से मुक्त किया गया है। अब इस इलाके में लोग आ जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी