मानसा का गांव जोगा कंटेनमेंट जोन घोषित

गांव जोगा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 10:10 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 10:10 PM (IST)
मानसा का गांव जोगा कंटेनमेंट जोन घोषित
मानसा का गांव जोगा कंटेनमेंट जोन घोषित

संसू, मानसा: कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप को रोकने के लिए डीसी मानसा महिदरपाल गुप्ता ने आफत प्रबंधन एक्ट अधीन मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए गांव जोगा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। डीसी ने कहा कि चार सदस्यी रैपिड रिस्पांस टीम कंटेनमेंट जोन में मेडिकल सेवाओं के अलावा लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करेगी। साथ ही फील्ड स्टाफ के रहने व खाने-पीने का प्रबंध करेगी। कोरोना से मरने वाले 26 लोगों में से 18 मरीज गांवों के उधर, बठिंडा में कोरोना के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मृत्यु दर बढ़ने लगी है। सोमवार को जिले में 26 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई, जिनमें 18 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित हैं। सबसे चिता वाली बात यह है कि इन 26 में से 11 महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा दो मरीज दिल्ली, एक उत्तराखंड और एक मानसा जिले से संबंधित है।

इन सभी शवों को सहारा जनसेवा बठिडा की कोरोना वारियर्स टीम के सदस्य विजय गोयल, पंकज सिगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिदर बिदी, विकास शर्मा ने स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिडा के आस पास के क्षेत्रों में पीपीई किट पहनकर पूर्ण सम्मान के साथ स्वजनों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया। सहारा अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि कोरोना महामारी का प्रकोप अब गांवों में भी फैलने लगा है, जो बहुत ही चिता का विषय है। उन्होंने सरकार से मांग कि ग्रामीण लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी करे और गांवों में अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाए जाएं। कोरोना महामारी का मिलकर मुकाबला किया जा सकता है। लोगों को इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ-साथ मानवता भी बढ़ानी चाहिए एवं मिलकर एक-दूसरे की सहायता करनी चाहिए। कांग्रेस नेता चिटू जिदल के पिता तथा भाई का कोरोना से निधन सीनियर कांग्रेस नेता चिटू जिदल के पिता और भाई की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। एक ही परिवार में दो मौतों से इलाके में शोक है। चिटू जिदल के 63 वर्षीय पिता ओम प्रकाश पिछले कई दिन से बीमार थे, जिनकी सोमवार को मृत्यु हो गई। वहीं चिटू के 44 वर्षीय भाई राजू जिदल कोरोना संक्रमण के कारण लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती थे, जिनकी बीती रात मृत्यु हो गई थी। दोनों पिता-पुत्र कपड़े के व्यापारी थे। दोनों का अंतिम संस्कार शहर के लेलेवाला रोड पर स्थित श्मशानघाट में किया गया। कांग्रेस के हलका सेवादार खुशबाज जटाना, निजी सहायक रणजीत सिंह संधू, ब्लाक अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह जगा, नगर पंचायत अध्यक्ष गुरतिदर सिंह रिम्पी मान, सीनियर कांग्रेसी नेता इकबाल सिंह सिद्धू , ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण सिंह भागीवांदर, सरपंच राजविदर सिंह तियोना के अलावा विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक शख्सियतों ने दुखी परिवार से दुख व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी