वेदांता ग्रुप ने की 150 करोड़ रुपये देने की घोषणा

दूसरी लहर से राहत व बचाव के लिए देश में सहायता के लिए 150 करोड़ के योगदान की घोषणा की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 09:21 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 09:21 PM (IST)
वेदांता ग्रुप ने की 150 करोड़ रुपये देने की घोषणा
वेदांता ग्रुप ने की 150 करोड़ रुपये देने की घोषणा

मानसा (वि): देश की खनिज, आयल व गैस की प्रमुख निर्माता कंपनी वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कोविड-19 की दूसरी लहर से राहत व बचाव के लिए देश में सहायता के लिए 150 करोड़ के योगदान की घोषणा की है। साथ ही वेदांता देश के 10 शहरों में एक हजार क्रिटिकल केयर बेड की व्यवस्था करेगी। यह बेड मान्यता प्राप्त व मुख्य अस्पतालों के साथ मिलकर बनाए जाएंगे।

कोविड केयर के लिए स्थापित सेंटर पर हर जगह पर 100 बेड होंगे। क्रिटिकल केयर में 90 बेड आक्सीजन सपोर्ट व 10 बेड वेंटिलेटर सपोर्ट से लैस होंगे। वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि वह कोविड 19 की दूसरी लहर के प्रभाव व कीमती जीवन को गंवाने के बारे में गहराई से चितित व दुखी हैं। क्रिटिकल केयर बेड की अधिक समर्था राजस्थान, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, ­झारखंड, गोवा, कर्नाटक व दिल्ली एनसीआर राज्यों में बनाई जाएगी। कंपनी द्वारा 14 दिन में प्राथमिक सुविधाएं व खास सुविधाओं को 30 दिन में शुरू कर दिया जाएगा। ये सेवाएं कम से कम छह महीने तक जारी रहेंगी। हिदायतें लागू करने में सहयोग दे जनता: हरबंस सिंह कोरोना महामारी के चलते पुलिस प्रशासन की ओर से राज्य सरकार द्वारा जारी की गई हिदायतों को लागू करने के लिए आमजन से सहयोग की अपील की जा रही है। थाना दयालपुरा के प्रभारी हरबंस सिंह ने कहा कि आमजन को नई हिदायतों के तहत अपने घरों में ही रहना चाहिए। किसी खास काम के के लिए ही कहीं आने-जाने की अनुमति है। मास्क पहनना अनिवार्य है। दूध सप्लाई, मोबाइल रिपेयर, मेडिकल लेबोरेटरी व अन्य आपातकालीन सेवाएं देने वाली दुकानों को ही खोलने की छूट दी गई है।

chat bot
आपका साथी