चार दिन से वैक्सीन नहीं, कैसे रुकेगा कोरोना: सिद्धू

कोरोना के लगातार बढ़ रहे नए मामलों और मौत आंकड़ों के कारण लोगों में डर व्याप्त है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 09:58 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 09:58 PM (IST)
चार दिन से वैक्सीन नहीं, कैसे रुकेगा कोरोना: सिद्धू
चार दिन से वैक्सीन नहीं, कैसे रुकेगा कोरोना: सिद्धू

संवाद सूत्र, रामा मंडी: कोरोना के लगातार बढ़ रहे नए मामलों और मौत आंकड़ों के कारण लोगों में डर व्याप्त है। इस बीच कोरोने से जंग में शुरू की गई वैक्सीनेशन भी प्रभावित होने लगी है। अधिकतर वैक्सीन सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन का स्टाक खत्म हो चुका है और लोगों को लौटाया जा रहा है। रामा मंडी सिविल अस्पताल में भी चार दिन से वैक्सीन खत्म है। स्टाफ यही जवाब देता है कि वैक्सीन आएगी तो लोगों को सूचित कर दिया जाएगा

इस मामले में पूर्व विधायक जीत महिदर सिंह सिद्धू ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है इसके बावजूद भी पंजाब सरकार इससे निपटने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठा रही। राज्य के मुख्यमंत्री भी अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार लोगों को कोई राहत नहीं दे रही। उन्होंने कहा की राज्य में कोरोना मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल रहा। अस्पतालों में बेड की कमी से लोग दम तोड़ रहे हैं। वहीं वैक्सीनेशन सेंटरों पर ताले लटक रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि वैक्सीन की कमी को पूरा करते हुए टेस्टिग को बढ़ाया जाए ताकि इस महामारी को गांवों में फैलने से रोका जा सके। उन्होंने गांवों में कोरोना के बढ़ते मरीजों पर चिता व्यक्त करते हुए लोगों को घरों में रहने की अपील की। गांवों कैंप लगाकर किए टेस्ट, आठ लोग मिले पाजिटिव गांवों में कोरोना का प्रभाव कम करने के लिए रोजाना सैंपलिग कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके तहत जिले के 318 गांवों में कोरोना टेस्टिग का काम 16 जून तक पूरा करने का दावा किया जा रहा है। गांव मानक खाना के सरकारी प्राइमरी स्कूल में लगाए गए कैंप के दौरान 130 सैंपल लिए गए, जिसमें से तीन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। वहीं गांव आदमपुरा में 82 में से दो लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई तो गांव भाईरूपा में सभी 37 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसी प्रकार गांव गिलकलां में 100 सैंपल लिए गए, जिनमें तीन की रिपोर्ट पाजिटिव आई। डीडीपीओ नीरू गर्ग ने बताया कि बुधवार को संगत ब्लाक के गांव सेखू, गोनियाना के गांव बरकंदी, बठिडा के गांव भागू, भगता भाईका के गांव आदमपुरा, फूल के गांव भाईरूपा खुर्द, मौड़ के गांव मानकखाना, तलवंडी साबो के गांव बंगी निहाल सिंह वाला, नथाना के गांव भुच्चो कलां व रामपुरा के गांव गिलकलां में कैंप लगाए गए।

chat bot
आपका साथी