कैंपों में 400 लोगों का टीकाकरण

शिव मंदिर नजदीक भगत सिंह चौंक में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Aug 2021 10:11 PM (IST) Updated:Wed, 11 Aug 2021 10:11 PM (IST)
कैंपों में 400 लोगों का टीकाकरण
कैंपों में 400 लोगों का टीकाकरण

संसू, मानसा: श्री बाला जी परिवार संघ मानसा द्वारा हर-हर महादेव सेवा मंडल के सहयोग से संघ प्रधान सुरिदर पिटा की अगुआई में शिव मंदिर नजदीक भगत सिंह चौंक में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। शुरुआत डा. जनक राज सिगला व डा. वरुण मितल ने की। कैंप में 200 के करीब लोगों का टीकाकरण किया गया। यहां डा. सुनील बांसल, डा. अंकुश गुप्ता, हर-हर महादेव मंडल के प्रधान अरुण बिट्टू, मुनिष बब्बी दानेवालिया, नरेश रोडी, अनिल पप्पू, रमेश जिदल, मुकेश लाइट, रुलदू नंदगढ़, तरसेम शर्मा, संजीव छज्जू, रमेश सिगला, अशोक मत्ती आदि मौजूद थे।

इसके अलावा नानक मल्ल धर्मशाला में कोविड 19वां वैक्सीनेशन कैंप पूर्व विधायक मंगत राय बांसल की अगुआई में लगाया गया। 200 के करीब लोगों का टीकाकरण किया गया। यहां पंजाब महावीर दल प्रधान परमजीत जिदल, चेयरमैन रुलदू राम बांसल, वाइस चेयरमैन भीम सैन, मुनिष गोयल, मैनेजर गगनदीप मौजूद थे। पंजाब इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी में लगाए पौधे पंजाब इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी नंदगढ़ में कालेज की प्रो. बलविदर कौर के जन्मदिन पर परिवार की तरफ से पौधे लगाए गए। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डा. राजेश गुप्ता ने बताया कि इंस्टीट्यूट में सौ से अधिक फलदार, छायादार और अन्य सजावटी पौधे लगाए गए। प्रो. बलविदर कौर के पिता हाकम सिंह ने बताया कि वातावरण को बचाने के लिए सभी को पौधे लगाने चाहिएं। यहां डा. राजेश गप्ता, डा. राकेश कुमार, गुरमीत सिंह, हाकम सिंह, अनिल कुमार, स्वर्ण सिंह, मनदीप सिंह, गुरप्रीत आदि हाजिर थे। इनरव्हील क्लब ने किया पौधारोपण इनरव्हील क्लब मानसा ग्रेटर द्वारा क्लब प्रधान अंजू भंमा की अगुआई में भागीरथ कालोनी रोड पर छायादार व फलदार पेड़ लगाए गए। यहां क्लब सचिव सुनीता गर्ग, डा. गुरजीत कौर सिद्धू, ऊषा गर्ग, सुलेखा, मीनू जिदल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी