कैंप में 210 लोगों का टीकाकरण

श्री बाला जी परिवार संघ मानसा द्वारा संघ के प्रधान सुरिदर पिटा की अगुआई में लगा कैंप का उद्घाटन कांग्रेस नेता मनजीत सिंह झलबूटी ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Aug 2021 10:37 PM (IST) Updated:Sat, 07 Aug 2021 10:37 PM (IST)
कैंप में 210 लोगों का टीकाकरण
कैंप में 210 लोगों का टीकाकरण

संसू, मानसा: श्री बाला जी परिवार संघ मानसा द्वारा संघ के प्रधान सुरिदर पिटा की अगुआई में लगा कैंप का उद्घाटन कांग्रेस नेता मनजीत सिंह झलबूटी ने किया। विशेष तौर पर पहुंचे डा. जनक राज, एसएमओ डा. हरचंद सिंह व डा. वरुण मित्तल ने लोगों को जागरूक किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन रुलदू राम व विकास लिपसी ने कहा कि कैंप में 210 लोगों को वैक्सीनेशन लगाई गई है। यहां विनय मितल, अनिल पप्पू, नरेश रोडी, कमल वकील, रमेश सिगला, तरसेम शर्मा, सुरेश अकलियां, नवीन जिदल, मुकेश लाइट, रमेश अंकुश, हुक्म चंद बांसल, रमेश जिदल, संजय, प्रमोद रल्ला, रोहित भंमा के अलावा अन्य मौजूद थे। साथ ही लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक भी किया गया कैंप में 300 लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीन श्री पंचमुखी बाला जी सेवा समिति की ओर से समिति चेयरमैन राघव सिगला की अगुआई मे 46वां वैक्सीनेशन कैंप कपड़ा मार्केट मानसा में लगाया गया।

कैंप का उद्घाटन एसएमओ डा. हरचंद सिंह व आइएमए के प्रधान डा. जनक राज सिगला ने किया। उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे समाज भलाई के काम की प्रशांसा करते हुए हर व्यक्ति को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए प्रेरित किया। कैंप में साडा मानसा डेवलपमेंट सोशल सोसायटी के प्रधान बलजीत कड़वल विशेष तौर पर पहुंचे। समिति प्रधान सुरेश करोड़ी ने कहा कि इस कैंप में तीन सौ के करीब लोगो का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा आने वाले समय में भी टीकाकरण कैंप लगाए जाएंगें। यहां लक्की बांसल,दर्शन नीटा, संजीव गर्ग, राजीव कुमार, अर्जुन सिंह, प्रवीन कुमार, बिट्टू शर्मा, अरश बाबा, मनमोहित कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी