समिति ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप

नामदेव धर्मशाला व बाबा मोता सिंह धर्मशाला में कोरोना वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:49 PM (IST)
समिति ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप
समिति ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप

संसू, मानसा: श्री पंचमुखी बाला जी सेवा समिति द्वारा चेयरमैन राघव सिगला की अगुआई में पुरानी अनाज मंडी, नामदेव धर्मशाला व बाबा मोता सिंह धर्मशाला में कोरोना वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया गया। उद्घाटन उद्योगपति चौधरी ईश्वर चंद सिगला ने किया, जबकि डा. वरुण मित्तल ने कैंप में विशेष तौर पर शिरकत की। यहां प्रधान सुरेश करोड़ी, दर्शन नीटा, राकेश बिट्टू, नैबी सिगला, अर्जुन सिंह, मनदीप तोता, राजीव कुमार आदि मौजूद थे। गांवों में निश्शुल्क मेडिकल चेकअप कैंप की मुहिम शुरू डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया सहित अन्य बीमारियों के बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने व उनकी मेडिकल जांच करने के लिए पंजाब कैंसर केयर मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल की तरफ से विशेष मुहिम शुरू की गई है। इसके तहत अस्पताल के एमडी मेडिसिन व चाइल्ड स्पेशिलिस्ट डाक्टरों की टीम द्वारा बठिडा जिले के विभिन्न गांवों में निश्शुल्क मेडिकल चेकअप व जागरूकता कैंप लगाए जा रहे हैं।

अस्पताल के एमडी डा. अनुज बांसल ने बताया कि आठ गांवों में कैंप लगाकर एक हजार से अधिक लोगों की जांच कर दवा दी जा चुकी है। बीते दिनों गांव बहमण दीवाना के गुरुद्वारा गोबिद धाम में कैंप आयोजित किया गया, जिसमें अस्पताल के एमडी मेडिसिन डा. जाहिद मनजूर काजी व चाइल्ड स्पेशिलिस्ट डा. विवेक गुप्ता ने गांव के 200 से ज्यादा लोगों का चेकअप किया। साथ ही उन्हें डेंगू से बचाव के उपाय भी बताए। आदेश इंस्टीट्यूट ने मनाया विश्व दृष्टि दिवस विश्व दृष्टि दिवस पर आदेश इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च बठिडा के आंखों के विभाग द्वारा मधुमेह रोगियों के लिए मुफ्त जांच का आयोजन किया। आंखों के पर्दे पर शूगर का असर देखने का टेस्ट व शूगर का टेस्ट निश्शुल्क किया गिया।

chat bot
आपका साथी