श्री पंचमुखी बालाजी सेवा समिति व श्री बालाजी परिवार ने लगाए कैंप

श्री पंचमुखी बाला जी सेवा समिति द्वारा संस्था चेयरमैन राघव सिगला की अगुआई में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 10:21 PM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 10:21 PM (IST)
श्री पंचमुखी बालाजी सेवा समिति व श्री बालाजी परिवार ने लगाए कैंप
श्री पंचमुखी बालाजी सेवा समिति व श्री बालाजी परिवार ने लगाए कैंप

संसू, मानसा: श्री पंचमुखी बाला जी सेवा समिति द्वारा संस्था चेयरमैन राघव सिगला की अगुआई में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। संस्था प्रधान सुरेश करोडी ने कहा कि समिति द्वारा लगातार कैंप लगा कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी तरह श्री बाला जी परिवार संघ द्वारा वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया, जिसका उद्घाटन नगर कौंसिल प्रधान जसवीर कौर ने किया। इस अवसर पर पार्षद कमलेश रानी, पार्षद कंचन सेठी, डा. वरुण मितल ने कहा कि सभी को सरकार द्वारा जारी की गई हिदायत का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर सुरिदर पिटा, एडवोकेट हरमन मूलेवाला, अनिल कुमार आदि मौजूद थे। कैंप में 130 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

दोस्त वेलफेयर सोसायटी द्वारा श्री दुर्गा माता मंदिर में मुफ्त कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। सोसायटी के प्रधान रमेश गर्ग ने बताया कि कैंप में 130 लोगों का टीकाकरण किया गया। यहां दुर्गा मंदिर प्रधान मदन लाल गर्ग, बैंगो के कोऑर्डिनेटर रमणीक वालिया, दोस्त वेलफेयर सोसाइटी के पूर्व प्रधान अशोक बालियांवाली, अनिल कुमार, राकेश गोयल, लवलीन सचदेवा, राजेंद्र कुमार, अनूप गर्ग, विजय कांसल, बलदेव सिंह, कमलजीत सिंह, देवेंद्र कुमार, शामलाल मौजूद थे। चार कोरोना मरीज मिले, 13 हुए स्वस्थ शनिवार को जिले में चार कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं 13 मरीज स्वस्थ हुए भी हुए हैं। डीसी ने बताया कि इस समय जिले में कुल 36 एक्टिव केस हैं, जिसमें 32 कोरोना पाजिटिव घरेलू एकांतवास में हैं। डीसी ने कहा कि कोरोना के केस कम हो रहे हैं। लोग अभी नियमों का नियमित पालन करते रहें।

chat bot
आपका साथी