कैंप लगाकर किया लोगों का टीकाकरण

श्री सनातन धर्म पंजाब महावीर दल द्वारा नानक मल्ल धर्मशाला में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Aug 2021 10:17 PM (IST) Updated:Wed, 18 Aug 2021 10:17 PM (IST)
कैंप लगाकर किया लोगों का टीकाकरण
कैंप लगाकर किया लोगों का टीकाकरण

संसू, मानसा: श्री सनातन धर्म पंजाब महावीर दल द्वारा नानक मल्ल धर्मशाला में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। उद्घाटन एसएमओ डा. हरचंद सिंह ने किया। इस दौरान 200 लोगों का टीकाकरण किया गया। यहां प्रधान परमजीत जिदल, धर्मशाला के चेयरमैन मास्टर रुल्दू राम, वाइस चेयरमैन भीम सैन, पुनीत गोयल, शीसन कुमार, मोहन लाल, मोती राम फत्ता, मैनेजर गगनदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, मोनिका, रेखा रानी, परमिदर सिंह, गुरमीत कौर आदि मौजूद थे।

वहीं श्री पंचमुखी बाला जी सेवा समिति मानसा द्वारा 57वें कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन चेयरमैन राघव सिगला की अगुआई में कपड़ा मार्केट में किया गया। यहां प्रधान सुरेश करोडी, प्रवीन कुमार, सुदामा, तरसेम गोयल, अर्जून सिंह, मनदीप गर्ग, बिट्टू शर्मा, राकेश, राजीव कुमार आदि मौजूद थे।

उधर, बुढलाडा स्थित नाम चर्चा घर में 730 लोगों का टीकाकरण किया गया। यहां संस्था के नेता कृष्ण कुमार गोयल, हरवंश लाल, सेहत कर्मचारी गुरदीप सिंह, प्रदीप कौर, ऊषा रानी, मनप्रीत कौर, सविद्र कौर, मंदीप कौर, निर्मल सिंह, गुरिदर शर्मा, इलावा सूरजभान, नरेश कुमार, वीटु तायल आदि मौजूद थे। कैंप में 365 लोगों का टीकाकरण संवाद सूत्र, बठिडा: श्री सनातन धर्म सभा की तरफ से श्री साई सेवा दल व सेहत विभाग बठिडा के सहयोग से प्रधान सीए प्रमोद मित्तल की अगुआई में गीता भवन, हाथी वाला मंदिर में आठवां वैक्सिनेशन कैंप लगाया गया। गोविद माहेश्वरी ने बताया कि कैंप में 365 लोगों का टीकाकरण किया गया। यहां सनातन धर्म सभा अध्यक्ष प्रमोद मित्तल, वित्त सचिव प्रो. पवन गुप्ता, रमेश गोयल, सुरिदर मित्तल, अजय, बलविदर टैगोर, डेजी गर्ग,गोविद माहेश्वरी, गौरव गर्ग, टिकू शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी