विभिन्न सड़क हादसों में दो की मौत, चार घायल

रामपुरा फूल तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हुए विभिन्न सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 09:54 PM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 09:54 PM (IST)
विभिन्न सड़क हादसों में दो की मौत, चार घायल
विभिन्न सड़क हादसों में दो की मौत, चार घायल

संवाद सहयोगी, रामपुरा फूल: रामपुरा फूल तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हुए विभिन्न सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई तथा चार लोग घायल हो गए। हादसाग्रस्त लोगों को सहारा समाजसेवा रामपुरा फूल और एंबुलेंस 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

सहारा अध्यक्ष संदीप वर्मा ने बताया कि रविवार शाम बठिडा-चंडीगढ नेशनल हाईवे स्थित गांव गिल कलां के समीप बरनाला की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को पीछे से रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार अजैब सिंह उर्फ कुकू पुत्र भाग सिंह निवासी रामपुरा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य सड़क हादसे में रविवार शाम स्थानीय बाईपास रोड स्थित कैनाल क्लब के समीप साइकिल सवार जोगिदर कुमार पुत्र सुंदर लाल निवासी रामपुरा को पीछे से आ रही क्रेन ने टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार जोगिदर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

इसके अलावा फूल रोड स्थित वैटरनरी कालेज के समीप रामपुरा से अपने गांव सेलबराह जा रहे गौरी सिंह की सामने से आ रही कार से सीधी टक्कर हो गई। हादसे में घायल गौरी सिंह को एंबुलेंस 108 के द्वारा उपचार हेतु स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचाया गया यहां से उसे फरीदकोट रेफर कर दिया गया। फूल-भाईरुपा लिक रोड पर मोटरसाइकिल सवार हरजिद्र सिंह निवासी गांव फूल अज्ञात वाहन की फेट लगने से घायल हो गया। घायल हरजिद्र सिंह को उसके भाई द्वारा स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचाया गया यहां से उसे बठिडा रेफर कर दिया गया। रविवार सांय गांव मंडी कला स्थित ड्रेन पुल पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकल सवार मां-बेटा घायल हो गए। घायलों की पहचान सुखचैन सिंह निवासी गांव चाउके तथा उसकी माता सिमरजीत कौर के तौर पर हुई है। घायलों को वहां मौजूद लोगों द्वारा स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचाया गया यहां सिमरजीत कौर को बठिडा रेफर कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी