गांव झंडा कलां में दंपती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

जिले की सब डिविजन सरदूलगढ़ के गांव झंडा कलां में दंपती कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:11 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:16 AM (IST)
गांव झंडा कलां में दंपती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
गांव झंडा कलां में दंपती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

संस, सरदूलगढ़ : जिले की सब डिविजन सरदूलगढ़ के गांव झंडा कलां में दंपती कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिला मानसा फिर कोरोना की चपेट में आ गया है। एसएमओ सरदूलगढ़ हरचंद सिंह और डॉक्टर सोहन लाल अरोड़ा ने बताया कि तीन जून को सरदूलगढ़ अस्पताल में कुल 26 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए थे, जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को आई है। इसमें दो मरीज कोरोना पॉजिटिव आए। वह दंपती सरदूलगढ़ के गांव झंडा कलां निवासी है। वह हाल ही में दिल्ली से वापिस आए हैं। इससे पहले वह होम क्वारंटाइन थे। सेहत विभाग ने दोनों को मानसा इलाज के लिए भेज दिया गया। पूरे गांव को सील कर दिया है। पुलिस और डाक्टरी टीमें सर्वे करने में जुट गई है। इसमें यह पता लगाएंगी कि यह दोनों किस-किस के संपर्क में आए थे।

जब इस संबंध में डीएसपी सरदूलगढ़ संजीव गोयल के साथ बातचीत की तो उन्होंने ने कहा कि उक्त व्याक्ति वार्ड नंबर नौ के निवासी हैंऔर इस वार्ड को सील कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी