टीएसपीएल ने सभी का कराया टीकाकरण

तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपील) जो की पंजाब का सबसे बड़े थर्मल पावर प्लांट है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 10:30 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:30 PM (IST)
टीएसपीएल ने सभी का कराया टीकाकरण
टीएसपीएल ने सभी का कराया टीकाकरण

संसू, मानसा :तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपील) जो की पंजाब का सबसे बड़े थर्मल पावर प्लांट है, कोविड 19 महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार है। टीएसपीसीएल ने अपने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, व्यावसायिक भागीदारों और श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु अपने प्रयासों को तेज कर दिया है। टीएसपीएल ने अपने सभी अधिकारियों एवं उनके परिवारिक सदस्यों, बि•ानेस पार्टनर और कर्मियों के लिए टीकाकरण अभियान की पहल की और अब तक पूरे संयंत्र में 1400 से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीनेशन की पहली डो•ा लग चुकी है। तलवंडी साबो पावर लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास शर्मा ने कोविड 19 के खिलाफ कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए कहा, हम अपने परिसर के भीतर और आसपास के गावों में इस महामारी से निपटने के लिए सभी सावधानियां बरत रहे हैं। वर्कर सिकंदर सिंह ने कंपनी के प्रयासों की सराहना की। कैंप में 220 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

समाजसेवी संस्था साथी वेलफेयर सोसायटी की ओर से कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए फ्री कैंप का आयोजन किया गया। संस्था अध्यक्ष जतिदर गोगिया ने बताया कि स्थानीय टीवीएस मोटरसाइकिल के शोरूम में सेहत विभाग की टीम के सहयोग से कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए फ्री कैंप में 220 लोगों ने वैक्सीनेशन (इंजेक्शन) लगवाया। कैंप के बाद सोसायटी द्वारा शोरूम को सैनिटाइज भी किया गया। इस मौके सोसायटी के सचिव रविकांत अरोड़ा,रमणीक वालिया,अश्वनी अरोड़ा,हितेश अरोड़ा, कुशल शर्मा,राजेश गल्होत्रा, जगदीश गर्ग,विनय गर्ग,रामजी दास बत्रा,नीटू आदि मौजूद थे। मुख्य बजार को किया सैनिटाइज

कोरोना महामारी के बढ़ रहे प्रकोप को रोकने के लिए पीर बाबा अली शाह बोहा की प्रबंधक कमेटी द्वारा स्थानीय शहर के मुख्य बाजारों को सेनिटाइज किया गया। इस अवसर पर विशेष तौर पर पहुंचे नगर पंचायत बोहा के प्रधान कमलदीप बावा ने कमेटी द्वारा किए गए समाज भलाई के काम की प्रशंसा करते हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया। वहीं कमेटी प्रधान संजीव कुमार मोना व भोला राम, संदीप काका ने कहा कि कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए प्रशासन व सरकार अपने तौर पर प्रयास कर रही है उसका हर नागरिक को सहयोग करना चाहिए और सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तहत ही कमेटी द्वारा शहर के मुख्य स्थान को सेनिटाइज किया गया है।

chat bot
आपका साथी