गेहूं लिफ्टिंग का भाड़ा चार से बकाया, ट्रक आपरेटरों ने किया प्रदर्शन

पिछले चार सालों से ट्रक आपरेटरों गेहूं लिफ्टिंग का भाड़ा नहीं मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:09 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:09 PM (IST)
गेहूं लिफ्टिंग का भाड़ा चार से बकाया, ट्रक आपरेटरों ने किया प्रदर्शन
गेहूं लिफ्टिंग का भाड़ा चार से बकाया, ट्रक आपरेटरों ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, रामा मंडी: पिछले चार सालों से ट्रक आपरेटरों गेहूं लिफ्टिंग का भाड़ा नहीं मिला है। इससे गुस्साए ट्रक आपरेटरों ने शनिवार को ट्रक यूनियन में ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। उन्होंने बताया कि साल 2017 से उनका लाखों रुपये का भाड़ा बकाया है।

ट्रक आपरेटर बलजिदर सिंह, गुरसेवक सिंह, गुरमुख सिंह, अमरजीत सिंह, लालू सिंह, प्रभ दयाल, कुलवंत सिंह, बंत सिंह, अजैब सिंह व काका सिंह ने बताया कि उनका साल 2017, 2018 और 2019 का गेहूं लिफ्टिग का भाड़ा ठेकेदार विनोद कुमार निवासी मानसा पर बकाया है। हर बार बात करने पर वह टालमोटल करता है। ट्रक यूनियन के प्रधान की ओर से डरा-धमकाकर उन्हें मुंह बंद रखने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द भाड़ा न मिला तो वे संघर्ष करेगे। उधर, ठेकेदार विनोद कुमार ने बताया कि कुछ ही ट्रक आपरेटरों का भाड़ा बकाया है, जो जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। भंग होने के बावजूद ट्रक यूनियन पर सरकार के नुमाइंदों का कब्जा: सिद्धू हलके के पूर्व विधायक तथा शिरोमणि अकाली दल के महासचिव जीत महिदर सिंह सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने पंजाब की सभी ट्रक यूनियनों को भंग कर दिया था। इसके बावजूद सरकार के नुमाइंदे जबरन ट्रक यूनियन पर कब्जा कर ट्रक आपरेटरों को लूटने में लगे हैं। उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि यूनियन के रिकार्ड को कब्जे में लेकर इसकी विजिलेंस जांच करवाई जाए। अकाली-बसपा गठबंधन की सरकार बनने पर इसकी विजिलेंस जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी