ट्रक यूनियन बहाल करने की मांग को लेकर किया नेशनल हाईवे जाम

बठिडा-बरनाला नेशनल हाईवे स्थित मौड़ चौक पर यातायात जाम किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 02:34 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 02:34 AM (IST)
ट्रक यूनियन बहाल करने की मांग को लेकर किया नेशनल हाईवे जाम
ट्रक यूनियन बहाल करने की मांग को लेकर किया नेशनल हाईवे जाम

संवाद सहयोगी, रामपुरा फूल : आल पंजाब ट्रक यूनियन एकता के आह्वान पर ट्रक यूनियन रामपुरा फूल से संबंधित ट्रक अपरेटरों, चालकों तथा सह-चालकों द्वारा बठिडा-बरनाला नेशनल हाईवे स्थित मौड़ चौक पर यातायात जाम किया गया। तकरीबन तीन घंटे तक चले इस रोष धरने के दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों द्वारा राज्य भर की ट्रक यूनियनों को दोबारा बहाल करने की मांग की।

ट्रक यूनियन रामपुरा फूल के अध्यक्ष भरपूर सिंह भूरा तथा पूर्व अध्यक्ष कर्मजीत सिंह खालसा ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2017 में राज्य में कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आते ही तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की अगुआई में सरकार द्वारा राज्य की ट्रक यूनियनों को भंग कर दिया गया। राज्य सरकार के इस फैसले से ट्रक अपरेटरों पर मंदहाली के बादल छाने लगे तथा अनेकों अपरेटरों को अपने ट्रक बेचने के लिए मजबूर होना पडा। उन्होंनें कहा कि सरकार के इस फैसले से ज्यादातर ट्रक अपरेटर, चालक तथा सहचालक बेरोजगार हो गए। ट्रांसपोर्ट के धंधे से जुड़े लोगों को मंदहाली से बचाने हेतु उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी तथा ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिदर सिंह राजा वडिग से राज्य में ट्रक यूनियनें दोबारा बहाल करने, कैप्टन सरकार द्वारा लागू टेंडर प्रणाली रद कर खुली टेंडर प्रणाली बहाल करने की मांग की। इस मौके ट्रक यूनियन के अलावा विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारी तथा सदस्य भी उपस्थित थे। ट्रक यूनियन की बहाली के लिए भाई घन्हैया चौक किया जाम ट्रक यूनियन बहाल करवाने की मांग को लेकर ट्रक आपरेटरों की ओर से भाई घन्हैया चौक में धरना लगाया गया। यूनियन नेताओं ने चौक को एक बार पूरी तरह से बंद कर दिया, जिस कारण ट्रैफिक काफी प्रभावित हुआ। इस कारण लोग काफी परेशान हुए। वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। मौके पर तैनात पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के बाद धरना समाप्त करवाया।

chat bot
आपका साथी