मानसा में 10 मरीजों ने दी कोरोना को मात

डिप्टी कमिश्नर महिदर पाल ने बताया कि मिशन फतेह के अंतर्गत 10 और योद्धाओं ने कोरोना पर फतेह पाई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 05:55 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 02:26 AM (IST)
मानसा में 10 मरीजों ने दी कोरोना को मात
मानसा में 10 मरीजों ने दी कोरोना को मात

जासं, मानसा: डिप्टी कमिश्नर महिदर पाल ने बताया कि मिशन फतेह के अंतर्गत 10 और योद्धाओं ने कोरोना पर फतेह पाई है। उन्होंने कहा कि यह बदकिस्मती वाली बात है कि जिले में अब तक कोरोना कारण 35 कीमती जानें गई है।

डीसी मानसा महिदरपाल ने बताया कि जिले में आज तक 42012 सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 1886 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव आए हैं। उन्होंने लोगों को सेहत संबंधित सभी सावधानियां जैसे कि मास्क डालकर रखना, सामाजिक दूरी और बार बार हाथ धोने की प्रक्रिया अमल में लाते रहने की अपील भी की। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना टेस्ट करवा कर हम ने जहां अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं वही अपने परिवारों और समाज की तंदरुस्ती की नैतिक जिम्मेदारी भी अपनी ही बनती है।

chat bot
आपका साथी