मानसा में छप्पड़ में नहाने गए दो सगे भाईयों सहित तीन बच्चों की मौत

गांव मानबीबडिया में गांव के छप्पड़ में नहाने गए मजदूर परिवार के दो सगे भाईयों सहित तीन बच्चों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 10:38 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 10:38 PM (IST)
मानसा में छप्पड़ में नहाने गए दो सगे भाईयों सहित तीन बच्चों की मौत
मानसा में छप्पड़ में नहाने गए दो सगे भाईयों सहित तीन बच्चों की मौत

संसू, मानसा : गांव मानबीबडिया में गांव के छप्पड़ में नहाने गए मजदूर परिवार के दो सगे भाईयों सहित तीन बच्चों की मौत हो गई। गांव मानबीबडिया के मजदूर परिवार से संबधित दो सगे भाई आठ वर्षीय लवराज सिंह व छह वर्षीय दिलराज सिंह अपने दोस्त 13 वर्षीय हुसनप्रीत सिंह के साथ खेलते हुए गांव के छप्पड़ में नहाने के लिए चले गए। जब तीनों गहरे पानी में उतर गए तो बाहर नहीं निकल पाए। इससे तीनों की डूबने से मौत हो गई। गांव वासियों द्वारा तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया। गांव की महिला सरपंच के पति कुलदीप सिंह ने बताया कि तीनों बच्चे गरीब मजदूर परिवार से संबधित हैं, जिनकी छप्पड़ में डूबने से मौत हो गई। शवों को सिविल अस्पताल मानसा में रखवाया गया, जिनका सोमवार को पोस्टमार्टम होगा। जांच अधिकारी सहायक थानेदार स्मार्टवीर ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस घटना को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर छा गई।

चोरी का मामला ट्रेस, 3.75 लाख रुपये बरामद

मानसा पुलिस द्वारा चोरी की घटना को कुछ घंटों में ही ट्रेस कर आरोपित को चोरी की गई राशि सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। थाना सिटी टू मानसा पुलिस के पास विशाल गोयल निवासी मानसा द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया कि वह साई मंदिर के पीछे वाली गली में पीडी फूड्स नाम से फैक्ट्री लगाई हुई है। उसने अपनी फैक्ट्री के दफ्तर में तीन लाख 80 हजार रुपये बैग में डाल कर रखे थे लेकिन 30 सितंबर और एक अक्टूबर की मध्य रात्रि किसी व्यक्ति द्वारा उसके पैसे चुरा लिए। शिकायत में उन्होंने अपने मुलाजिम विक्की सिंह पर शक जाहिर किया। पुलिस द्वारा पीड़ित के बयानों पर कारवाई करते हुए पांच घंटों में आरोपित विक्की वासी खुनण कलां को काबू कर तीन लाख 75 हजार रुपये बरामद किए गए। काबू किए गए आरोपित को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी ताकि अन्य जानकारी हासिल हो सके।

chat bot
आपका साथी