विधायक ने भीखी की अनाज मंडी में शुरू करवाई धान की खरीद

संसू भीखी विधायक नाजर सिंह मानशाहिया ने भीखी की अनाज मंडी में धान की खरीद शुरू करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 10:09 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 10:09 PM (IST)
विधायक ने भीखी की अनाज मंडी में शुरू करवाई धान की खरीद
विधायक ने भीखी की अनाज मंडी में शुरू करवाई धान की खरीद

संसू, भीखी : विधायक नाजर सिंह मानशाहिया ने भीखी की अनाज मंडी में धान की खरीद शुरू करवाई। विधायक ने कहा कि किसानों की धान की आमद के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा चुके हैं। उनकी फसल की साथ की साथ खरीदकर लिफ्टिग करवाई जाएगी। उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी किस्म की कोई दिक्कत न आनी चाहिए। मार्केट कमेटी के सचिव ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी फसल पूरी तरह सूखा कर लाएं, जिसके उनकी फसल की साथ की साथ खरीद हो सके। इस मौके पर इकबाल सिंह चेयरमैन, विनोद कुमार सिगला प्रधान, लाजपत राय शर्मा, सुरेश कुमार, मोहित जिदल इंस्पेक्टर, संदीप मेहता कांग्रेसी नेता, रिकू गोयल आदि मौजूद थे।

चेयरमैन जगदेव सिंह घोगा ने धान की बोली शुरू करवाई

अनाज मंडी बोहा में धान की आमद शुरू हो गई है, जिसको देखते हुए मार्केट कमेटी बोहा के चेयरमैन जगदेव सिंह घोगा व कांग्रेसी नेता सतपाल सिंह मूलेवाला द्वारा धान की खरीद शुरू करवाई गई। उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटी बोहा द्वारा धान की खरीद के सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं। इस अवसर पर पंचायत यूनियन के प्रधान भोला सिंह हसनपुर, सरपंच राम सिंह दोदडा, सुरिदर मंगला, बीला सिंह, प्रेम कुमार बोहा, नायब सिंह मंडेर, सचिव जगतार सिंह, प्रितपाल गोयल, मार्केफेड खरीद एजेंसी के इंस्पेक्टर रविदर शर्मा मौजूद थे।

लंगर भंडारे के ट्रक रवाना

जय माता माइसरखाना पैदल यात्रा लंगर कमेटी मानसा द्वारा 26वें विशाल भंडारे को शिव त्रिवेणी मंदिर के पास से माइसरखाना मेले के लिए धार्मिक रीति रिवाज से रवाना किया गया। इस अवसर पर नारियल व झंडी दिखाने की रस्म बाबा जीवन कुमार द्वारा अदा की गई। इस अवसर पर कमेटी सदस्य सुभाष कुमार व पवन कुमार ने बताया कि लंगर भंडारा 24 घंटे चलाया जाएगा व व्रत वाले भक्तों के लिए स्पेशल लंगर तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर सरपरस्त जीवन कुमार, सुभाष कुमार, तरसेम कुसला, राजेश बांसल, पवन कुमार, जगदीश राजू, अनू, केशव गर्ग, बंटी, केवल, विपन, सानू, लक्की आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी