खेती कानूनों के विरोध में रेलवे स्टेशन मानसा में धरना जारी

कृषि कानूनों के विरोध में रेलवे स्टेशन मानसा में किसानों का धरना जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 10:52 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 10:52 PM (IST)
खेती कानूनों के विरोध में रेलवे स्टेशन मानसा में धरना जारी
खेती कानूनों के विरोध में रेलवे स्टेशन मानसा में धरना जारी

संवाद सहयोगी, मानसा : कृषि कानूनों के विरोध में रेलवे स्टेशन मानसा में किसानों का धरना जारी है।

आढ़ती एसोसिएशन ने कहा कि किसानी के साथ नाखून मास का रिश्ता रखने वाला आढ़ती वर्ग इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। इस दौरान आढ़ती एसोसिएशन के नेता रमेश बब्बी दानेवालिया, एआइसीसीटीयू के नेता राजविंदर राणा, पंजाब पेंशनर्स एसोसिएशन के सोमदत्त शर्मा, जमहूरी किसान सभा के नेता मास्टर छच्जू राम ऋषि, आल इंडिया सेंट्रल कौंसिल आफ ट्रेड यूनियन के नेता नरिदर कौर बुर्ज हमीरा, कुल हिद किसान सभा के नेता रत्न भोला, निर्माण मिस्त्री मजदूर यूनियन के नेता गुरजंट सिंह मानसा, तर्कशील सोसायटी पंजाब के नेता मास्टर लखा सिंह सहारना, मुस्लिम फ्रंट पंजाब के नेता हंसराज मोफर, पंजाब किसान यूनियन के नेता हरबंस कौर भैणीवाघा, भाकियू डकौंदा के नेता मक्खन सिंह उड्डत, मजदूर मुक्ति मोर्चा के नेता कृष्णा कौर आदि मौजूद थे।

भाजपा नेता के घर आगे धरना 29वें दिन जारी संवाद सहयोगी, मानसा : भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की ओर से खेती कानूनों के खिलाफ भाजपा के प्रांतीय नेता के घर आगे दिया जा रहा धरना 29वें दिन धरना जारी रहा।

धरने के दौरान किसान नेता साधु सिंह अलीशेर व जगसीर सिंह काला जवाहरके ने कहा कि जब तक यह खेत कानून व बिजली एक्ट, 2020 सहित पराली संबंधी बनाए एक्ट 1 करोड़ जुर्माना व 5 साल की कैद का फरमान रद्द नहीं होते, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इस तरह बनांवाली थर्मल प्लांट आगे जो धरना चल रहा है, वह जितना समय काले कानून रद्द नहीं होते तो प्राइवेट थर्मलों आगे धरने जारी रहेंगे। इस मौके जसदेव सिंह रल्ला, गुरमेल कौर, प्रकाश कौर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी