जहरीली शराब बेचने वालों के खिलाफ जताया विरोध

इंचार्ज आत्मा सिंह पुमार व जिला प्रधान गुरदीप सिंह माखा ने जांच करवाए जाने की मांग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 10:34 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 10:34 PM (IST)
जहरीली शराब बेचने वालों के खिलाफ जताया विरोध
जहरीली शराब बेचने वालों के खिलाफ जताया विरोध

जासं, मानसा : शराब कांड में मारे गए लोगों के परिवारों से दुख जताते बसपा नेता व लोकसभा हलका बठिडा के इंचार्ज आत्मा सिंह पुमार व जिला प्रधान गुरदीप सिंह माखा ने जांच करवाए जाने की मांग की गई। उन्होंने कैप्टन सरकार की कड़े शब्दों में निदा करते कहा कि नशा खत्म करने का वादा करने वाली कैप्टन सरकार हर फ्रंट पर फेल साबित हुई है। उन्होंने मांग करते कहा कि इस कांड की सिटिग जज से जांच करवाई जाए, पीडित परिवारों को 25 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। इस मामले में आरोपित को कड़ी सजा दी जाए । इसके अलावा उन्होंने सरदूलगढ़ के गांव मीरपुर खुर्द में जसपाल सिंह की आवारा कुत्तों ने मारी गई भेड़-बकरियों की मौत पर दुख जताया व पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा मांगा।

इस अवसर पर अंग्रेज जटाणा, जसविदर बोडावाल, गुरसेवक रियोंद, अंग्रेज सिंह बुढलाडा, सरवर कुरैशी, जंटा सिंह भीखी, करम सिंह व सुखदेव सिंह भीखी के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी