मानसा में मनाया अध्यापक दिवस

अग्रवाल सभा मानसा की ओर से सभा के प्रधान पुरुषोतम बांसल की अगुआई में अध्यापक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 09:33 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 09:33 PM (IST)
मानसा में मनाया अध्यापक दिवस
मानसा में मनाया अध्यापक दिवस

संसू, मानसा: अग्रवाल सभा मानसा की ओर से सभा के प्रधान पुरुषोतम बांसल की अगुआई में अध्यापक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सरकारी व प्राइवेट स्कूल अध्यापकों को सम्मानित किया गया। सभा के उपप्रधान संजीव पिका ने कहा कि समारोह में सरकारी स्कूल लड़कियों के प्रिसिपल पदमनी सिगला, संजीव कुमार, रिपल अरोड़ा, जगदीप पटियाल के अलावा अन्य अध्यापकों को सम्मानित किया गया। यहां अग्रवाल सभा के उपप्रधान अशोक गर्ग, विनोद भंमा, आरसी गोयल, हुकम चंद बांसल, विशाल जैन, कृष्ण बांसल, कृष्ण फत्ता, बिदर पाल, संजीव पिका, गोलडी मित्तल आदि मौजूद थे।

इस तरह रोटरी क्लब मानसा ग्रेटर की ओर से क्लब प्रधान विनोद गोयल की अगुआई में अध्यापक दिवस मनाया गया, जिसमें अध्यापक नवनीत बांसल, डा. अरुण गर्ग, मनदीप सिंह, मनजिदर सिंह, डा.परमजीत सिंह, परमिदर सिंह व गीता गर्ग को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब के नरिदर जोगा, दिनेश रिपी, रोशन मितल, आशू जैन, शवी सिगला, अरुण गुप्ता आदि मौजूद थे। इसके अलावा भारत विकास परिषद ब्रांच मानसा द्वारा अध्यापक दिवस के अवसर पर गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रोग्राम तहत विद्या भारती स्कूल में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में अपना अहम योगदान डालने वाले अध्यापकों को परिषद द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परिषद प्रधान एसपी जिदल, वाइस प्रधान डा. विनोद मितल, राजिदर गर्ग, अमृतपाल गोयल, विकास दानेवालिया, डा. राम कृष्ण बांसल, प्रो. आनंद बांसल, आरती मितल आदि उपस्थित थे।

अध्यापक दिवस पर मानशाहिया ने लिया अपने गुरुओं का आशीर्वाद मानसा के विधायक नाजर सिंह मानशाहिया ने अध्यापक दिवस पर प्राइमरी से लेकर कालेज तक की पढ़ाई कराने वाले अध्यापकों के पांव छूकर उनका आशीर्वाद लिया।

मानशाहिया सबसे पहले प्राइमरी के अध्यापक स्व. मास्टर मेघ राज के परिवार से मिले और उनके घर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भेट की। इसके बाद वह अपने मैथ टीचर बलजीत सिंह, पंजाबी अध्यापिका गोबिदर कौर, हिदी व संस्कृत के अध्यापक मास्टर देव राज शास्त्री, नेहरू कालेज के फिजिक्स के प्रोफेसर प्रो.ओपी सेठी, कैमिस्ट्री के प्रोफेसर प्रो.टीसी गुप्ता से मिले और उनका आशीर्वाद लिया।

chat bot
आपका साथी