कराटे में रोहित व कुलविदर ने जीता रजत पदक

आल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में भीखी के माडर्न सेकुलर स्कूल के दो विद्यार्थियों ने रजत पदक जीत कर अपने माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 08:47 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 08:47 PM (IST)
कराटे में रोहित व कुलविदर ने जीता रजत पदक
कराटे में रोहित व कुलविदर ने जीता रजत पदक

संसू, भीखी: आल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में भीखी के माडर्न सेकुलर स्कूल के दो विद्यार्थियों ने रजत पदक जीत कर अपने माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रिसिपल संदीप कौर ने बताया कि आल इंडिया कराटे चैंपियनशिप अंडर-19 धर्मशाला में करवाई गई थी। उसमें हमारे स्कूल के विद्यार्थी रोहित ऋषि व कुलविदर राम ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए रजत पदक हासिल किया। उन्होंने दोनों छात्रों को बधाई दी। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। युवक मेले में फतेह ग्रुप की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला द्वारा गत दिनों आयोजित बरनाला तथा मलेरकोटला जोन के क्षेत्रीय युवक मेले में फतेह ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट रामपुरा फूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया।

संस्था के प्रोग्राम कन्वीनर प्रोफेसर मनप्रीत कौर तथा प्रोफेसर गुरप्रीत कौर ने बताया कि यूथ फेस्टीवल में संस्था के 78 के करीब छात्राओं ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेकर अपनी कला के जौहर दिखाए। झांसी की रानी के जीवन पर आधारित माइम तथा इनू मेकिग मुकाबले में प्रथम, सांस्कृतिक प्रश्नोत्तरी मुकाबले में दूसरा, लूडी, पुरातन पंजाबी लोक गीत, परांदा मेकिग, कविता उच्चारण तथा पहनावा प्रदर्शनी में तीसरा स्थान हासिल किया। संस्था के चेयरमैन सुखमंदर सिंह चट्ठा ने शानदार प्रदर्शन पर संस्था की छात्राओं को बधाई दी। इस मौके संस्था के एमडी मनजीत कौर चटठा, डिग्री कालेज के प्रमुख जगराज सिंह, सहायक डायरेक्टर (प्रबंधन) हरप्रीत शर्मा, स्किल डिवेलपमेंट प्रमुख राजिद्र त्रिपाठी, एनएसएस को-कोआरडीनेटर प्रोफेसर कुमारी शैलजा, प्रोग्राम अफसर रीतू तायल, प्रोफेसर पुष्पा, प्रोफेसर मनदीप कौर तथा प्रोफेसर याशिका ने भी बधाई दी। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी