बाल मजदूरों को ढूंढ़ने के लिए टीमों का गठन

जिले में तीन दिसंबर 2021 तक बाल व किशोर मजदूरी खात्मा सप्ताह मनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:21 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:21 PM (IST)
बाल मजदूरों को ढूंढ़ने के लिए टीमों का गठन
बाल मजदूरों को ढूंढ़ने के लिए टीमों का गठन

संसू, मानसा: जिले में तीन दिसंबर 2021 तक बाल व किशोर मजदूरी खात्मा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके अनुसार 14 साल तक के बच्चों को रोजगार पर मुकम्मल रोक है। पंजाब स्टेट एक्शन प्लान फार टोटल एबोलिशन आफ चाइल्ड लेबर मुताबिक कार्रवाई करते जिले में खतरनाक धंधों पर प्रोसेसेज व गैर खतरनाक धंधों पर प्रोसेसिग में जैसे कि दुकानें, ढाबों व होटलों आदि पर अचानक छापे मारने, ढूंढे गए बाल मजदूरों के पुनर्वास व आरोपितों विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की टीमें गठित की गई हैं।

डीसी महिद्र पाल ने बताया कि गठित टीमें संबंधित सब डिविजनल मजिस्ट्रेट की अगुवाई में सप्ताह दौरान चेकिग करेंगी। मुआयना करने के लिए मेडिकल अफसर चैकिग टीमों के साथ मौजूद रहेंगे। सहायक डायरेक्टर आफ फैक्ट्रीज भी भट्ठों/फैक्ट्रियों में चैकिग करने के लिए टीम के साथ होंगे। उन्होंने कहा कि दफ्तर जिला बाल सुरक्षा अफसर का नुमाइंदा चेकिग टीमों के साथ रहेगा व जरूरत पड़ने पर बाल मजदूरों को शैल्टर होम में भेजने के लिए पाबंद होगा। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अफसर बाल मजदूरों की सर्व शिक्षा अभियान तहत पढ़ाई संबंधी पुख्ता इंतजाम करवाने यकीनी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि टीमें संबंधित उपमंडल मजिस्ट्रेट की अगुआई में सप्ताह दौरान चेकिग करके अपनी रिपोर्ट किरत व सुलाह अफसर मानसा को भेजेंगे जोकि अगली कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को भेजेंगे। दफ्तर किरत कमिश्नर बठिडा में चाइल्ड हेल्पलाइन टैलीफोन नंबर 0164-221187 पर जिले की बाल मजदूरों संबंधी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। जिले में किसी को भी बाल मजदूरी करवाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी