कोरोना महामारी से हर कीमती जीवन को बचाने के लिए सबका सहयोग जरूरी: एसएसपी

जिला पुलिस प्रमुख सुरेंद्र लांबा की पहल से मानसा के नौ निजी अस्पतालों के डाक्टरों ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए जिला पुलिस प्रशासन को हर संभव मदद की पेशकश की है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 10:30 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 10:30 PM (IST)
कोरोना महामारी से हर कीमती जीवन को बचाने के लिए सबका सहयोग जरूरी: एसएसपी
कोरोना महामारी से हर कीमती जीवन को बचाने के लिए सबका सहयोग जरूरी: एसएसपी

संसू, मानसा

जिला पुलिस प्रमुख सुरेंद्र लांबा की पहल से मानसा के नौ निजी अस्पतालों के डाक्टरों ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए जिला पुलिस प्रशासन को हर संभव मदद की पेशकश की है। इन डाक्टरों ने आवश्यकता पड़ने पर अपने अस्पतालों में कोरोना रोगियों के उपचार के लिए कोविड सेंटर खोलने पर सहमति व्यक्त की है। बचत भवन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े विभिन्न निजी अस्पतालों के डाक्टरों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने कहा कि वर्तमान में पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। आपातकाल के समय में जहां सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों का पालन करना हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। वहीं जीवन रक्षा के लिए एक दूसरे का हर संभव सहयोग भी जरूरी है।

बैठक के दौरान एसएसपी ने मिशन फतेह के तहत कोरोना महामारी के वर्तमान संकट के दौरान हर नागरिक के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए सभी निजी अस्पतालों के डाक्टरों से अपना उचित योगदान देने की अपील की। एसएसपी ने निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों को अस्पताल में आने वाले प्रत्येक रोगी के लिए आरटी/पीसीआर परीक्षण अनिवार्य करने के लिए कहा, क्योंकि कोरोना से पीड़ित अधिकांश मरीज ऐसे हैं, जो समय पर अपना कोरोना टेस्ट नहीं करवाते व कोरोना का देर से पता चलने के कारण रोगियों की हालत गंभीर हो जाती है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा 24 घंटे के भीतर कोरोना टेस्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा रही है। एसएसपी द्वारा की गई अपील से सहमत होकर, नौ निजी अस्पतालों के डाक्टरों ने अपने यहौं कोविड केंद्र खोलने पर सहमति व्यक्त की। डाक्टरों ने कहा कि वे कोरोना रोगियों के लिए 40 बेड, आक्सीजन सिलेंडर और जरूरत पड़ने पर खुद व उनके पैरा मेडिकल स्टाफ की सेवाएं देने के लिए भी तैयार हैं। एसएसपी ने सभी डाक्टरों को धन्यवाद दिया। बैठक के दौरान सिविल सर्जन डा. सुखविदर सिंह के अलावा आईएमए से जुड़े निजी अस्पतालों के डाक्टर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी