गांव कोरवाला में खेल स्टेडियम का उद्घाटन, खिलाडि़यों को बांटी खेल किटे

हलका सरदूलगढ़ के गांव कोरवाला में बनाए गए नए खेल स्टेडियम का उद्घाटन जिला परिषद मानसा के चेयरमैन विक्रम सिंह मोफर ने किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को खेल किटें भी वितरित की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:30 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:30 PM (IST)
गांव कोरवाला में खेल स्टेडियम का उद्घाटन, खिलाडि़यों को बांटी खेल किटे
गांव कोरवाला में खेल स्टेडियम का उद्घाटन, खिलाडि़यों को बांटी खेल किटे

संसू, सरदूलगढ़ : हलका सरदूलगढ़ के गांव कोरवाला में बनाए गए नए खेल स्टेडियम का उद्घाटन जिला परिषद मानसा के चेयरमैन विक्रम सिंह मोफर ने किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को खेल किटें भी वितरित की।

उन्होंने कहा कि नौजवान वर्ग को नशे से बचाने के लिए और उन्हें शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत रखने के लिए खेलों की ओर प्रेरित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार नौजवानों को खेल के प्रति उत्साहित करने के लिए नए खेल स्टेडियम बना रही है ओर नौजवानों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान कर रही है। गांव कोरवाला में खेल ग्राउंड सहित अन्य विकास कामों पर डेढ़ करोड़ रुपये के करीब खर्च हो चुका है ओर बाकी काम भी जल्द पूरे कर लिए जाएंगें। इस अवसर पर गांव के सरपंच बलवंत सिंह, पंचायत सचिव बेअंत सिंह, गंगा सिंह, निम्मी कोरवाला, निर्मल सिंह, जसवीर सिंह, सुखदेव कौर, गुरतेज सिंह, शहीद भगत सिंह युवक भलाई क्लब के प्रधान बिदर सिंह मान, हरजीवन सिंह, मंदर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी