हमीरगढ़ ढैप्पी में गागोवाल ने खिलाड़ियों को बांटी खेल किटें

अर्शदीप माइकल गागोवाल द्वारा गांव हमीरगढ़ ढैप्पी में खिलाड़ियों को खेलों के प्रति उत्साहित करने के मकसद से नौजवानों में खेल किट बांटी गई। गागोवाल द्वारा खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनसे विचार चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 04:26 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 04:26 PM (IST)
हमीरगढ़ ढैप्पी में गागोवाल ने खिलाड़ियों को बांटी खेल किटें
हमीरगढ़ ढैप्पी में गागोवाल ने खिलाड़ियों को बांटी खेल किटें

संसू, भीखी : अर्शदीप माइकल गागोवाल द्वारा गांव हमीरगढ़ ढैप्पी में खिलाड़ियों को खेलों के प्रति उत्साहित करने के मकसद से नौजवानों में खेल किट बांटी गई। गागोवाल द्वारा खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनसे विचार चर्चा की गई।

उन्होंने नौजवानों को कहा नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा खेल खेलने चाहिए क्योंकि खेल खेलने से शरीर तंदुरुस्त रहता है। दूसरा खेलों की ओर उत्साहित होने से नौजवान नशे से भी दूर रहते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार नौजवानों को नशे से दूर रहने के लिए खेलों की ओर प्रेरित कर रही है, जिससे कि नौजवानों सही रास्ता मिल सके व पंजाब नशा मुक्त पंजाब बन सके। उन्होंने खिलाड़ियों को एथलेटिक्स, हाकी व वालीवाल की खेल किटें बांटी।

chat bot
आपका साथी