एसएमओ भीखी की कोरोना संक्रमण से मौत

एसएमओ डा. पुष्पिदर कुमार सिगला की मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 10:07 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 10:07 PM (IST)
एसएमओ भीखी की कोरोना संक्रमण से मौत
एसएमओ भीखी की कोरोना संक्रमण से मौत

संसू, मानसा: लंबे समय से सरकारी अस्पताल भीखी में बतौर एसएमओ सेवाएं दे रहे डा. पुष्पिदर कुमार सिगला की मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। कुछ दिन पहले ड्यूटी के दौरान उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई, जिसके बाद उनको फरीदकोट अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उपचार के दौरान सेहत में कुछ सुधार हुआ, लेकिन मंगलवार को उनकी मौत हो गई। सिविल सर्जन डा. सुखविदर सिंह ने कहा कि डा. पुष्पिदर कुमार सिगला की कोरोना से मौत होना चिंता का विषय है। कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि लोग गाइडलाइंस का पालन करें। घरेलू एकांतवास में 359 कोरोना मरीज ठीक हुए: संजीव शर्मा संवाद सूत्र, भगता भाईका: महामारी के इस चुनौती भरे हालात में भगता भाईका ब्लाक अधीन आते लगभग 359 कोविड-19 पाजिटिव मरीज, जिनको घरेलू एकांतवास अधीन रखा गया था, सेहतमंद हो गए हैं। अब लगभग 39 मरीज घरेलू एकांतवास में हैं।

भगता भाईका के ब्लाक एजुकेटर संजीव शर्मा ने बताया कि हलके लक्षण और बगैर लक्षणों वाले मरीजों को अस्पताल में दाखिल होने की जरूरत नहीं है। अब तक जितने मरीजों को घरेलू एकांतवास में रहने की सलाह दी गई है, उनमें से 98 फीसद मरीज ठीक हुए हैं। सेहत सुपरवाइजर हरजिदर सिंह ने बताया कि कोरोना फतेह किट मरीजों को घर जाकर बांटी जा रही है। सर्वहितकारी विद्या मंदिर में लगाया टीकाकरण कैंप सर्वहितकारी शिक्षा समिति के स्वर्ण जयंती वर्ष को समर्पित राष्ट्रीय सेवा योजना व शहीद भगत सिंह क्लब, लाला कस्तूरी लाल सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर द्वारा सेहत विभाग के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण कैंप लगाया गया। इसमें डा. कर्णजीत सिंह, जगमीत कौर, दीपक कुमार, सुरेंदर सिंह ने सेवाएं दीं। एसएमओ रामपुरा फूल डा. नरेंदर बंसल, प्रधानाचार्य एसके मलिक, प्रधान यशपाल गोयल एवं मैनेजर राकेश कुमार की देखरेख में विद्या मंदिर के अध्यापकों तथा शहर निवासियों ने टीकाकरण करवाया।

chat bot
आपका साथी