नशा तस्करी में छह आरोपित गिरफ्तार

जिला पुलिस ने विभिन्न इलाकों में छापामारी कर छह तस्करों को गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 09:45 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 09:45 PM (IST)
नशा तस्करी में छह आरोपित गिरफ्तार
नशा तस्करी में छह आरोपित गिरफ्तार

संसू, मानसा: जिला पुलिस ने विभिन्न इलाकों में छापामारी कर छह तस्करों को गिरफ्तार किया। थाना सरदूलगढ़ की पुलिस ने सिरसा हरियाणा वासी अजीत सिंह व सरदूलगढ़ वासी महेश कुमार उर्फ बच्ची को कार व पांच ग्राम हेरोइन के अलावा 50 हजार रुपये की राशि के साथ काबू किया। उनके खिलाफ थाना सरदूलगढ़ में एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं थाना झुनीर पुलिस ने गांव फत्ता मालको हाल अबाद मौड़ कलां बूटा सिंह व घुमण कलां वासी जगतार सिंह को ट्रक व डेढ़ किलो चूरा पोस्त के अलावा गाड़ी में लदी बिना नंबर स्कार्पियो गाड़ी व हल्दी की बोरियां के साथ काबू किया। उधर, थाना सदर बुढलाडा पुलिस ने गांव बालियांवाली हाल अबाद रल्ली बलकार सिंह उर्फ बलौर को 25 नशीली गोलियां के साथ पकड़ा। इसके अल्वा थाना सरदूलगढ़ पुलिस ने आबकारी एक्ट तहत कारवाई करते हुए गांव टिब्बी हरी सिंह वासी जगसीर सिंह को 24 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। 155 ग्राम अफीम व 300 लीटर लाहन समेत दो गिरफ्तार थाना थर्मल व बालियांवाली पुलिस ने विभिन्न जगहों से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 155 ग्राम अफीम व 300 लीटर लाहन बरामद की है। उनके खिलाफ नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना थर्मल के एसआइ रविदर सिंह के मुताबिक गत शुक्रवार को वह पुलिस टीम के साथ ट्रांसपोर्ट नगर में गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार आरोपित सोनू निवासी शैरपुर कलां शहीद भगत सिंह नगर लुधियाना को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 155 ग्राम अफीम व 110 रुपये की नकदी बरामद हुई। इसी तरह थाना बालियांवाली के हवलदार बलविदर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव मानसा खुर्द में छापामारी कर 300 लीटर लाहन बरामद की। इस दौरान पुलिस ने आरोपित भोला सिंह निवासी मानसा खुर्द को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी