नशा तस्करी में छह आरोपित गिरफ्तार

थाना सदर बुढलाडा पुलिस द्वारा की गई नाकेबंदी के दौरान बलैरो गाड़ी की तलाशी लेने पर 1500 नशीली गोलियां बरामद की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 09:49 PM (IST)
नशा तस्करी में छह आरोपित गिरफ्तार
नशा तस्करी में छह आरोपित गिरफ्तार

संसू, मानसा: थाना सदर बुढलाडा पुलिस द्वारा की गई नाकेबंदी के दौरान बलैरो गाड़ी की तलाशी लेने पर 1500 नशीली गोलियां बरामद की गई। पुलिस ने गाड़ी सवार गांव दरियापुर वासी राम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। काबू किए गए आरोपित के खिलाफ पहले भी लूट का मामला दर्ज है।

इसी तरह सीआइए स्टाफ मानसा पुलिस ने मानसा वासी कुलदीप सिंह उर्फ कीपू को 10 नशीली दवा की शीशियों व 100 नशीली गोलियों सहित काबू कर मामला दर्ज किया। वहीं एक्साइज स्टाफ द्वारा की गई गश्त के दौरान मानसा वासी बंटी कुमार को स्कूटी व 48 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा थाना सदर बुढलाडा पुलिस ने गांव भादड़ा वासी पाला सिंह को 30 लीटर लाहन और गांव बीरोके कलां वासी काला सिंह को 20 लीटर लाहन सहित काबू कर मामला दर्ज किया। उधर, थाना सिटी बुढलाडा पुलिस ने विक्की राम वासी बुढलाडा को 12 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया। गलती से युवती को लगी टांग, दोस्त को बुलवाकर पीटा गलती से टांग लगने से गुस्साई एक युवती ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती की पिटाई कर दी और उसे घायल कर दियाष। थाना कोतवाली पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर अज्ञात युवक व युवती पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को शिकायत देकर रजनी मान निवासी नेशनल कालोनी बठिडा ने बताया कि गत 11 जुलाई को वह किला मुबारक साहिब में माथा टेकने आई थी। इस दौरान वह अपनी स्कूटी बाहर बनी पार्किग में खड़ी करने के लिए गई थी। जब वह स्कूटी से उतरने लगी तो अचानक से उसकी टांग पास खड़ी एक दूसरी युवती को लग गई। इसके बाद उसने गलती के लिए माफी भी मांगी, लेकिन उक्त युवती ने अपने एक जानकार युवक के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया व मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपितों की पहचान शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी