श्री राम कथा आरंभ से पहले निकाली शोभायात्रा

पंचायती गोशाला भवन में श्री राम कथा के आरंभ से पहले शहर में शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं की तरफ से कथा वाचक स्वामी ललित कुमार जी का गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया उसके उपरांत श्री राम कथा का आरंभ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 10:13 PM (IST)
श्री राम कथा आरंभ से पहले निकाली शोभायात्रा
श्री राम कथा आरंभ से पहले निकाली शोभायात्रा

संवाद सुत्र, बुढलाडा : पंचायती गोशाला भवन में श्री राम कथा के आरंभ से पहले शहर में शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं की तरफ से कथा वाचक स्वामी ललित कुमार जी का गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया उसके उपरांत श्री राम कथा का आरंभ किया गया।

श्री वृंदावन से आए कथावाचक आचार्य स्वामी किशोर लाल जी ने श्री रामचंद्र जी के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनकी अनेक प्रसंगों का गुणगान किया। सभा के नेताओं रतनलाल और सुभाष चंद्र ने शहर वासियों और श्रद्धालुओं से अपील की के वह हर रोज अपनी जिदगी के समय का कुश भाग निकालकर श्री राम कथा में अवश्य शामिल होकर पुण्य के भागीदार बनें।

chat bot
आपका साथी