चार मौजूदा पार्षदों सहित कई परिवार अकाली दल में शामिल

कांग्रेस के मंत्री और विधायक अपने हलके की अगुआई और विकास करने में बुरी तरह फेल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 09:46 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 09:46 PM (IST)
चार मौजूदा पार्षदों सहित कई परिवार अकाली दल में शामिल
चार मौजूदा पार्षदों सहित कई परिवार अकाली दल में शामिल

संवाद सूत्र, भगता भाईका: जहां प्रदेश सरकार पूरी तरह असफल साहिब हुई हैं वहीं कांग्रेस के मंत्री और विधायक अपने हलके की अगुआई और विकास करने में बुरी तरह फेल हुए। इन शब्दों का प्रगटावा पूर्व पंचायत मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने कोठागुरु में कांग्रेस परिवारों को अकाली दल में शामिल करते हुए किया।

मलूका ने कहा कि कांग्रेस से लोगों का मोह भंग हो चुका है, जिस कारण कांग्रेस परिवार और अन्य विरोधियों पार्टियों से संबंधित लोग अकाली दल का दामन थाम रहे हैं। पार्टी में शामिल होने वाले मौजूदा पार्षद सुखजीत कौर, पार्षद जसविदर कौर, पार्षद अवतार सिंह, जत्थेदार हाकम सिंह, पार्षद शरणजीत कौर,गुरजंट सिंह, परमिदर सोढी, काका सिंह, कौर सिंह, बूटा सिंह, रामकुमार गोयल और सैंकड़ों परिवारों को सिकंदर सिंह मलूका ने सम्मानित किया। इस दौरान हाकम सिंह जस्सड़ और अवतार सिंह तारा ने माल मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ पर विश्वासघात के आरोप लगाए। हलके के मुख्य सेवादार गुरप्रीत सिंह मलूका ने कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों का पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। यहां व्यापार सैल के प्रधान सुरिदर जौड़ा, नरेश कुमार, रत्न शर्मा हाजिर थे। हलका फूल में सैकड़ों नौजवान अकाली दल में शामिल हलका रामपुरा फूल में शिरोमणि अकाली दल को उस समय मजबूती मिली जब बुर्ज गिल के सैकड़ों नौजवान अलग-अलग पार्टियों को छोड़कर शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए। हलके के मुख्य सेवादार गुरप्रीत सिंह मलूका की तरफ से पार्टी में शामिल होने वाले नौजवानों को सम्मानित किया गया।

मलूका ने कहा कि कैप्टन सरकार ने नौजवानों से चुनाव दौरान किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया। पार्टी में शामिल होने वाले अवतार सिंह, अमृतपाल सिंह, दीप सिंह, मनदीप सिंह, गुरविदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुखप्रीत सिंह, हरजिदर सिंह, कुलदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, सन्नी सिंह, जगप्रीत सिंह, दिलजान सिंह, शक्तिमान सिंह, लवप्रीत सिंह को मलूका की तरफ से सम्मानित किया गया। इस मौके सुखपाल सिंह, लखविदर लक्खी, गुरमेल सिंह, जसबीर सिंह, जगसीर सिंह, स्वर्ण सिंह, रोशन लाल, गुरविदर शर्मा, जसवीर भोलू आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी