मानसा में लोक अदालत में 218 केसों का किया निपटारा

राष्ट्रीय कानूनी सेवाएं अथारिटी की हिदायत पर जिला व सेशन जज कम चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी मानसा नवजोत कौर के निर्देश पर जिला कोर्ट कांप्लेक्स मानसा व सब डिवीजनल कोर्ट कांप्लेक्स बुढलाडा व सरदूलगढ़ में लोक अदालत लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 10:15 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 10:15 PM (IST)
मानसा में लोक अदालत में 218 केसों का किया निपटारा
मानसा में लोक अदालत में 218 केसों का किया निपटारा

संसू, मानसा : राष्ट्रीय कानूनी सेवाएं अथारिटी की हिदायत पर जिला व सेशन जज कम चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी मानसा नवजोत कौर के निर्देश पर जिला कोर्ट कांप्लेक्स मानसा व सब डिवीजनल कोर्ट कांप्लेक्स बुढलाडा व सरदूलगढ़ में लोक अदालत लगाई गई। सीजेएम कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अमनदीप सिंह ने कहा कि लोक अदालत में मानसा में पांच, बुढलाडा व सरदूलगढ़ में एक-एक बैंच का गठन किया गया।

कोर्ट कांप्लेकस मानसा में एडिशनल जिला व सेशन जज मनजोत कौर, एडिशनल जिला व सेशन जज दिनेश कुमार, प्रिसिपल जज फैमिली कोर्ट अमीता सिंह, चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मनप्रीत कौर व एडिशनल सिविल जज हरीश कुमार द्वारा लगाए गए बैंच में 111 केस के राजीनामे करवा कर निपटारा किया गया। जबकि कोर्ट कंप्लेक्स बुढलाडा में एसडीजेएम अजयपाल सिंह द्वारा लगाए गए बैंच में 67 केस व सरदूलगढ़ में एसडीजेएम हरप्रीत कौर द्वारा लगाए गए बैंच में 40 केस के राजीनामा करवा कर निपटारा किया गया। बैंच में एडवोकेट दीपइंदर सिंह, काका सिंह, गुरनीश सिंह मानशाहिया, राजविदर कौर, सितंदरपाल सिंह मितल, डा. गुरप्रीत कौर, शशि बाला, बलवीर कौर, सरीता गर्ग ने सदस्य के तौर पर शमूलियत की। समूह बैंच द्वारा 218 केस का निपटारा कर पांच करोड़ 26 लाख 34 हजार 328 रुपये के अवार्ड पास किए गए।

पेटर्स एसोसिएशन के सदस्य एक मई से करेंगे हड़ताल शुरू

बठिडा में टीचर होम में पंजाब के बाल पेंटर्स की मीटिग की गई। जिसमें लुधियाना खन्ना, मानसा, अबोहर, फाजिल्का, संगरुर, चंडीगढ़, जालंधर व अमृतसर के बाल पेंटर्स व ठेकेदार शामिल हुए। मीटिग में पूर्व मेयर बलवंत राये नाथ मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। वहीं समागम की प्रधानगी अमरजीत सिंह पेंटर बठिडा, सरप्रस्त यूनियन सुरेश चौहान, सुरेश राही ने की। इस दौरान सतीश कुमार द्वारा यूनियन की गतिविधियों की रिपोर्ट रखी गई। मीटिग में कम रेटों संबंधी विचार किया गया। इस दौरान रेटों संबंधी मांगों को लेकर एक मई से पूरे राज्य में हड़ताल करने का फैसला किया। इस दौरान सुखदेव सिंह, गोरा, महिदर राजन पेंटर, रमेश मनजीत जस्सी व हरबंस पुरी भी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी