वैन चालकों ने गाड़ियां सड़क पर खड़ी कर प्रदर्शन किया

पंजाब के प्राइवेट स्कूल व कालेज के विद्यार्थियों पर डाले जा रहे आर्थिक बोझ के खिलाफ स्कूल व कालेज वैन चालकों ने प्रदेश स्तरीय रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 10:04 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 10:04 PM (IST)
वैन चालकों ने गाड़ियां सड़क पर खड़ी कर प्रदर्शन किया
वैन चालकों ने गाड़ियां सड़क पर खड़ी कर प्रदर्शन किया

संसू मानसा / सरदूलगढ़ : पंजाब के प्राइवेट स्कूल व कालेज के विद्यार्थियों पर डाले जा रहे आर्थिक बोझ के खिलाफ स्कूल व कालेज वैन चालकों ने प्रदेश स्तरीय रोष प्रदर्शन किया। मानसा व सरदूलगढ़ में अपनी गाड़ियों को सड़क पर खड़ा करके रोष प्रदर्शन किया। वैन संचालकों ने कहा कि पंजाब के विद्ययक विकास में अपना योगदान डाल रही इन संस्थाओं को सरकार द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। पड़ोसी राज्य हरियाणा, हिमाचल, यूपी सहित अन्य प्रदेश मे स्कूल वैन से कोई टैक्स नहीं लिया जा रहा। जबकि पंजाब सरकार स्कूल वैन पर रोड टैक्स लगा रही है। इसका आर्थिक बोझ विद्ययक संस्थाओं में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों पर पड़ेगा। सरकार आर्थिक पैकेज देने के बजाय छात्रों पर बोझ डाल रही है, जो निदनीय है।

सरदूलगढ़ में रोष प्रगट कर रहे वैन मालिकों के रोष प्रदर्शन में हलका विधायक दिलराज सिंह भूंदड शामिल हुए। विधायक ने विश्वास दिलाया कि अकाली सरकार बनने के बाद उनकी मांगो को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर समूह वैन चालकों के अलावा अकाली दल के शहरी प्रधान जतिदर सिंह सोढी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी