स्कूल बस चालकों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

स्कूल बस चालकों द्वारा अपनी बसों को सड़क के किनारे रोक कर पंजाब सरकार के खिलाफ टैक्स को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 03:00 AM (IST)
स्कूल बस चालकों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
स्कूल बस चालकों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

संसू,भीखी: स्कूल बस चालकों द्वारा अपनी बसों को सड़क के किनारे रोक कर पंजाब सरकार के खिलाफ टैक्स को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर बस चालक गुरदीप सिंह अलीशेर ने कहा कि कोरोना काल के चलते पहले ही बस चालकों को बहुत मंदहाली देखनी पड़ी है। उनका रोज का रोजगार भी बंद हो गया। उन्हें घर का गुजारा चलाना ही बहुत मुश्किल हो गया था। दूसरा तरफ आज डीजल के भाव बहुत ज्यादा हो चुके हैं जिसके कारण बस चालकों और बच्चों के माता-पिता पर इस बढ़े डीजल के भाव का बहुत ज्यादा असर पड़ रहा है। उन्होंने शांतिपूर्वक रोष प्रदर्शन करते हुए पंजाब सरकार से अपील की कि स्कूल बसों पर लगाया गया टैक्स माफ किया जाए। नो चालान डे पर पुलिस ने ट्रैफिक नियमों प्रति किया जागरूक जिला पुलिस की ओर से बाल दिवस सड़क सुरक्षा मुहिम के तहत चालान मुक्त दिवस (नो चालान डे) के तौर पर मनाया गया। इसके तहत बठिडा के हनुमान चौक में पुलिस विभाग की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यअतिथि के तौर पर बठिडा रेंज के आइजी जसकरण सिंह, एसएसपी अजय मलूजा और जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन एडवोकेट राजन गर्ग शामिल हुए।

आइजी जसकरण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अगुआई और ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिदर सिंह राजा वड़िंग के दिशा-निर्देश पर ट्रांसपोर्ट विभाग लगातार अच्छा कार्य कर रहा है। उनकी सोच पर आज का दिन चालान मुक्त दिवस के तौर पर मनाया गया। वहीं एसएसपी अजय मलूजा व डीएसपी सिटी वन गुरजीत सिंह रोमाणा ने बताया कि अगर हम नियमों का पालन करें तो सड़क दुर्घटना पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है। पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ भी दिलाई गई और लोगों को ट्रैफिक नियमों प्रति जागरूक करने के लिए लिटरेचर भी बांटा गया। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने लोगों को बैज लगाकर भी सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी