ग्रामीण चौकीदार यूनियन ने दिया ज्ञापन

ग्रामीण चौकीदार यूनियन ने मांगों को लेकर पंजाब सरकार के नाम ज्ञापन डीसी को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 04:13 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 04:13 PM (IST)
ग्रामीण चौकीदार यूनियन ने दिया ज्ञापन
ग्रामीण चौकीदार यूनियन ने दिया ज्ञापन

जासं, मानसा : ग्रामीण चौकीदार यूनियन ने मांगों को लेकर पंजाब सरकार के नाम ज्ञापन डीसी को सौंपा। जत्थेबंदी के जिला प्रधान केवल सिंह, अवतार सिंह समाओं, मघर सिंह, गुरजंट सिंह गागोवाल, अजमेर सिंह ने कहा कि वह कम वेतन पर अपना काम पूरी ईमानदारी व तनदेही से कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है। इसके चलते उनके मन में सरकार के प्रति रोष पाया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने मांग करते हुए कहा कि चौकीदारों को कोरोना भत्ता दिया जाए, सरकारी वर्दी व पहचान पत्र जारी किए जाए, हरियाणा की तर्ज पर सभी सुविधाए प्रदान की जाए, रेगुलर वेतन दिया जाए, बीमा सुविधा प्रदान की जाए, डीसी रेट अनुसार वेतन दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग को पूरा न किया गया तो वह कड़ा संघर्ष करने को मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी