भुच्चो मंडी के नए बस स्टैंड के लिए 30 लाख रुपये जारी

भुचो मंडी के नए एसी बस स्टैंड के लिए विधायक प्रीतम सिंह कोटभाई द्वारा 30 लाख रुपये की ग्रांट जारी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:44 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:44 PM (IST)
भुच्चो मंडी के नए बस स्टैंड के लिए 30 लाख रुपये जारी
भुच्चो मंडी के नए बस स्टैंड के लिए 30 लाख रुपये जारी

जासं,भुच्चो मंडी: भुच्चो मंडी के नए एसी बस स्टैंड के लिए विधायक प्रीतम सिंह कोटभाई द्वारा 30 लाख रुपये की ग्रांट जारी की गई। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड की हालत खराब होने के कारण मंडी वासियों को ढेरों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। विधायक ने करीब सवा करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली मेन बाजार, मंदिर वाली गली व पार्क का सुंदरीकरण पूरा होने पर उनका उद्धाटन भी किया। यहां नगर कौंसिल प्रधान जोनी टांडे भन्न, मार्केट कमेटी के चेयरमैन नाहर सिंह, वाइस चेयरमैन वरिदर गन्नू, पार्षद अंजली गर्ग, दलजीत सिंह, आत्मा राम, राज कुमार, लक्की व जीवन गर्ग समेत अन्य पार्षद भी मौजूद थे। विजय सिंगला ने पार्टी वर्करों से की मीटिंग आम आदमी पार्टी (आप) के मानसा से हलका इंचार्ज विजय सिगला ने भीखी के वार्ड नंबर एक में लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही हर वर्ग को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। मेडिकल सुविधाएं, मोहल्ला क्लीनिक, रोजगार पहल के आधार पर दिए जाएंगे। यहां वरिदर सोनी, जग्गा सिंह, पप्पू जिदल, संजीव कुमार, राज कुमार, भोला राम आदि उपस्थित थे। बीएसएफ का दायरा बढ़ाने पर किया पुतला फूंक प्रदर्शन केंद्र सरकार की ओर से बीएसएफ को पंजाब में अतिरिक्त ताकत देने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने पुतला फूंक प्रदर्शन किया। जिला प्रधान नील गर्ग ने बताया कि केंद्र व पंजाब सरकार की मिलीभगत से पंजाब में बीएसएफ का दायरा 50 किलोमीटर बढ़ाया गया है। इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी जिम्मेवार हैं, क्योंकि उन्होंने ही पहले प्रधानमंत्री व गृह मंत्री से मीटिग कर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होने वाली तस्करी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के लिए कहा था।

पंजाब वक्ता नवदीप सिंह जीदा व ट्रेड विग के स्टेट को प्रधान अनिल ठाकुर ने बताया कि यह फैसला अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा का नहीं, बल्कि राजनीति का मामला है। यहां लोकसभा इंचार्ज राकेश पूरी, डिप्टी जिला प्रधान अमृतलाल अग्रवाल, बुद्धिजीवी विग के जिला प्रधान महिदर सिंह फुल्लोमिठी, जिला प्रधान बीसी विग मनदीप कौर रामगढि़या, हलका इंचार्ज जगरूप सिंह गिल, भुच्चो मंडी से हल्का इंचार्ज जगसीर सिंह, मौड़ मंडी से हलका इंचार्ज सुखवीर सिंह माइसर खाना, राज्य उप प्रधान महिला विग बलजिदर कौर, जिला कैशियर एमएल जिदल, जिला दफ्तर इंचार्ज बलजिदर बराड़, सोशल मीडिया इंचार्ज सुखबीर बराड़, मीडिया इंचार्ज बलकार सिंह भोखड़ा, अमरपाल कौर, सतवीर कालझरानी, रणजीत कौर, बलजीत बली, राजवीर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी