किसानों के आंदोलन आगे घुटने टेकेगी केंद्र सरकार : चौहान

किसानों का संघर्ष लगातार जीत की ओर बढ़ रहा है और डरी हुई मोदी सरकार इसके हल के लिए जत्थेबंदियों के साथ बैठकें कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 10:51 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 10:51 PM (IST)
किसानों के आंदोलन आगे घुटने टेकेगी केंद्र सरकार : चौहान
किसानों के आंदोलन आगे घुटने टेकेगी केंद्र सरकार : चौहान

संवाद सहयोगी, मानसा : किसानों का संघर्ष लगातार जीत की ओर बढ़ रहा है और डरी हुई मोदी सरकार इसके हल के लिए जत्थेबंदियों के साथ बैठकें कर रही है। आरएसएस व मोदी लोक आंदोलन आगे घुटने टेकेगी और काले कानून रद्द भी होंगे। यह बात का प्रगटावा कुल हिद किसान सभा के नेता कृष्ण चौहान ने दिल्ली धरने को संबोधित करते समय किया।

उन्होंने कहा कि अगर देश का किसान खुशहाल होगा तो पूरी दुनिया पेट भर खाएगी। उन्होंने सरमाएदार ताकतों अबानी अंडानियों को चेतावनी देते कहा कि लोक एकता व संघर्ष बड़ी ताकत है। इस लोक शक्ति आगे कोई ताकत रूक नहीं सकेगी। इस समय उन्होंने संघर्ष को जीतने के लिए संघर्ष व एकता का संदेश दिया। उन्होंने खुशी महसूस करते कहा कि हर तरह व हर तबके के लोगों द्वारा आंदोलन के लिए हर तरह का सहयोग मिल रहा है। आंदोलन द्वारा फैसला किया गया कि जीत जारी रखने का अहद लिया। भाजपा नेता के घर आगे धरना 29वें दिन जारी भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की ओर से खेती कानूनों के खिलाफ भाजपा के प्रांतीय नेता के घर आगे दिया जा रहा धरना 29वें दिन धरना जारी रहा।

धरने के दौरान किसान नेता साधु सिंह अलीशेर व जगसीर सिंह काला जवाहरके ने कहा कि जब तक यह खेत कानून व बिजली एक्ट, 2020 सहित पराली संबंधी बनाए एक्ट 1 करोड़ जुर्माना व 5 साल की कैद का फरमान रद्द नहीं होते, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इस तरह बनांवाली थर्मल प्लांट आगे जो धरना चल रहा है, वह जितना समय काले कानून रद्द नहीं होते तो प्राइवेट थर्मलों आगे धरने जारी रहेंगे। इस मौके जसदेव सिंह रल्ला, गुरमेल कौर, प्रकाश कौर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी